स्वच्छता के प्रति लोगों को करें जागरूक
बीडीओ ने बेठक में दिये कई निर्देश
प्रतिनिधि,कुर्साकांटा स्वच्छता ही सेवा 2024 को लेकर बीते 17 सितंबर से आगामी दो अक्तूबर 2024 तक चलने वाली स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी है. बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा के तहत जारी निर्देश के तहत आमजनों को जागरूक करने को लेकर स्वच्छता कर्मी, स्वच्छता पर्यवेक्षक व स्थानीय लोगों के साथ मशाल जुलूस निकालने, प्रखंड व पंचायत स्तर पर साइकिल रेस, स्वच्छता खेल प्रतियोगिता का आयोजन करने, विद्यालय में स्वच्छता रैली निकालने, ग्रामीण स्तर पर रात्रि चौपाल का आयोजन कर जागरूक करने, सामुदायिक स्तर पर स्वच्छता कार्य में कार्यरत स्वच्छता कर्मी की स्वास्थ्य जांच करने, प्रखंड स्तर पर बीडीओ के नेतृत्व में सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, काॅलेजों में स्वच्छता साफ सफाई के साथ रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. बीडीओ ने कहा कि जारी निर्देश का पालन करते अभियान को सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है. ————– वार रूम बंद, कर्मी खोजते रहे चाबी फोटो-3- वार रुक में लटका ताला. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित स्वच्छता को लेकर बनाया गया वार रूम सोमवार को बंद था. इस बाबत बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के बीसी श्यामनंदन प्रसाद आकस्मिक अवकाश में जाने के कारण वार रूम की चाबी भी लेते गये. जिससे वार रूम में पदस्थापित कर्मी ज्योति कुमारी झा प्रखंड कार्यालय में बैठी हैं. बीसी के कार्यालय की चाबी लेकर गायब होना यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पूर्व भी बीसी अवकाश में जाने के क्रम में कार्यालय की चाबी भी साथ लेते जाते हैं. इस मामले में पूर्व में भी बीसी को समझाया गया है. लेकिन उसके कार्यशैली में बदलाव नहीं हो रहा है. वहीं वार रूम कर्मी ज्योति कुमारी झा ने बताया कि चाबी नहीं रहने के कारण कार्यालय का कोई काम नहीं हो पा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है