प्रबंध निदेशक ने औद्योगिक क्षेत्र का किया निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान कर्मियों को दिये कई निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | September 26, 2024 8:28 PM

फोटो:51- निरीक्षण करते अधिकारी. प्रतिनिधि, अररिया/फारबिसगंज बियाडा के प्रबंध निदेशक सह स्थानीक आयुक्त आइएएस अधिकारी कुंदन कुमार ने गुरुवार को फारबिसगंज व अररिया औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के अंतर्गत उद्यमियों के साथ भ्रमण किया. भ्रमण के उपरांत उन्होंने समाहरणालय स्थित परमान सभागार में संबंधित अधिकारी व उद्यमियों के साथ बैठक की. प्रबंध निदेशक बियाडा जिलाधिकारी अनिल कुमार के साथ फारबिसगंज बियाडा अंतर्गत फिश फूड प्रोसेसिंग यूनिट, मखाना प्रोसेसिंग यूनिट आदि का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश दिये. इस मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत अररिया में संचालित विभिन्न उद्योग व इंडस्ट्रीज का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने उद्योग धंधों के क्षेत्र में जिला और बेहतर कर सकता है. इसकी संभावना तलाशी जा रही है. निरीक्षण के उपरांत समाहरणालय स्थित परमान सभागार में आयोजित बैठक में सीमांचल क्षेत्र के परिसीमन में औद्योगिक क्रियाकालाप बढ़ाने हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारी व उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण मामलों पर विमर्श किया गया. इस क्रम में जिलाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अमित रंजन सहित अन्य उपस्थित थे. बैठक में उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्रबंध निदेशक ने इसके त्वरित समाधान का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया. बैठक अपर समाहर्ता राजमोहन झा, डीडीसी रोजी कुमारी, एसडीओ अनिकेत कुमार, फारबिसगंज एसडीओ शैलजा पांडेय, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, परियोजना प्रबंधक जिला उद्योग केंद्र सहित संबंधित अन्य अधिकारी मौजूद थे. ——————— साइबर क्राइम से रहें सचेत अररिया. जिले में बढ़ते साइबर क्राइम के मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये हैं. उन्होंने साइबर फ्रॉड से बचने के लिए किसी भी प्रकार के ओटीपी साझा करने से पहले उसकी जांच सुनिश्चित कराने को कहा है. साइबर सुरक्षा प्रति जागरूक रहने व कॉल पर भरोसा करने पर पहले उस नंबर की विश्वसनीयता को जरूर चेक करें. ताकि फ्रॉड के बचा जा सके. जिला स्तर पर भी ओटीपी के माध्यम से अधिकांश कार्यों की स्वीकृति व वित्तीय कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है. जिला स्तर पर सभी पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि किसी भी प्रकार की ओटीपी साझा करने से पूर्व उसकी सत्यता की जांच अपने वरीय पदाधिकारी से सुनिश्चित करायें. इसके बाद ही ओटीपी साझा करें. किसी के साथ ओटीपी व बैंक डिटेल शेयर न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version