15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुरवा हवा व बादल रहने से आम को नुकसान

आम फसल पर कीटों का बढ़ रहा प्रकोप

फारबिसगंज. मौसम की बेरुखी से किसानों की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुरवा हवा व मौसम की बेरुखी से आम की फसलों को नुकसान पहुंचने लगा है. आम खराब होकर बड़ी संख्या में गिर रहे हैं. मौसम की बेरुखी से मक्का फसल को भी नुकसान पहुंच रहा है. प्रखंड क्षेत्र में कई आम के बगीचे हैं. इन बगीचों के पेड़ों में आम के फसल पकने लगे हैं. इसका आकार भी काफी छोटा है लेकिन आम के अधिकांश फसलों पर अब कीटों का प्रकोप बढ़ने लगा है. जिससे इसके बेहतर उत्पादन को भारी नुकसान हो रहा है. प्रखंड के हलहलिया, सैफगंज, वासपुर, गुड़मी, खास हलहलिया आदि पंचायत के आम के बगान के मालिक उमेश विश्वास, बाबूलाल विश्वास, अरविंद मंडल, राहुल कुमार, बलराम कुमार, मनोज मंडल, पिंटू कुमार आदि ने बताया की इस इलाके में मुख्य रूप से कलमी आम होते हैं. इन आमों में मुंबई, मालदह, कृष्ण भोग, सपेता, कलकतिया आदि प्रमुख है. आम के पेड़ों को लेकर दूर-दराज के व्यापारी यहां पहुंचते थे. लेकिन अब तक उनके बगीचों की बोली नहीं लग सकी हैं. साथ ही फसलों के उत्पादन पर भी ग्रहण लगता जा रहा हैं. आम के बगीचे व्यापारियों द्वारा नहीं लेने से किसान परेशान हैं. फिलहाल फसलों को कीटों से बचाव की जरूरत है. किसानों ने कृषि विभाग के अधिकारियों से मांग की है की आम में छेड़ी लगने से बचाव का उपाय करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें