15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद से संबंधित कई मामलों की हुई सुनवाई

जनता दरबार का आयोजन

फोटो-22- मामले की सुनवाई करते राजस्व कर्मचारी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शनिवार को भूमि से संदर्भित वादों का निबटारा को लेकर फारबिसगंज थाना में जनता दरबार का आयोजन किया गया. जिसमें राजस्व कर्मचारी राजेश कुमार शशि व स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारियों में अनि कुमारी बबिता ने भूमि विवाद से संदर्भित विवादों के निपटारा के लिए आवेदन देने वाले वादी व प्रतिवादी के पक्ष को सुना व कागजातों का अवलोकन कर भूमि विवाद से संदर्भित वादों का सुनवाई किया. मौके पर भूमि विवाद से संदर्भित कई मामले का सुनवाई व निष्पादन किया गया. ————— आरसीसी नाला निर्माण कार्य का मुख्य पार्षद ने किया शिलान्यास फोटो-23-नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास करते मुख्य पार्षद व अन्य. प्रतिनिधि, फारबिसगंज नगर परिषद फारबिसगंज क्षेत्र योजना के तहत नप क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 में डॉ शंभु सिंह के घर से मस्जिद के समीप तक 14 लाख 82 हजार 200 रुपये के लागत से निर्माण होने वाले आरसीसी नाला निर्माण कार्य का शनिवार को नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने फीता काट कर विधिवत रूप से शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में नप की उप मुख्य पार्षद नूतन भारती मौजूद रही. जबकि शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड संख्या 16 की पार्षद काजल गुप्ता ने किया. मुख्य पार्षद वीणा देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र के जिस भी वार्ड में जहां भी नाला, सड़क व कलवर्ट निर्माण की आवश्यकता है वहां नाला, सड़क व कलवर्ट का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि लोगों को आवागमन व जल निकासी में कोई परेशानी नहीं हो व लोगों को जल जमाव की समस्या का सामना नहीं करना पड़े. इस मौके पर सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो इस्लाम,वार्ड संख्या 16 की वार्ड पार्षद काजल गुप्ता,पार्षद प्रतिनिधि गौरव कुमार गुप्ता,अशफाक आलम उर्फ डॉन सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें