27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेशन में लगाये कई फलदार व छायादार पौधे

पदाधिकारियों व कर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ

फोटो-5- पेड़ लगाते मुख्य व विशिष्ट अति और रेलवे कर्मचारी. प्रतिनिधि, फारबिसगंज स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता थीम के साथ सरकार द्वारा शुरू किये गये 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 कार्यक्रम के तहत फारबिसगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार झा के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन में एक पेड़ मां के नाम लगाया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित स्टेशन प्रबंधक श्री झा की मां मंजू झा व विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा, स्टेशन सलाहकार समिति सदस्य प्रदीप कनोजिया मौजूद थे. मौके पर मौजूद अन्य अतिथियों व रेलवे के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित चिल्ड्रेन पार्क व अन्य स्थानों पर दर्जनों फलदार, छायादार व औषधीय गुणों वाले पौधे लगाये. इससे पूर्व रेलवे स्टेशन पर पदस्थापित रेलवे के पदाधिकारियों व रेलवे के कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली. इस मौके पर एसएम केएन साह, एमके यादव, देवेंद्र कुमार, मनीष कुमार, हितेश पाठक, सीएस रवींद्र कुमार पासवान, सीनियर सीटीसी मो जीशान सीटीआइ रवींद्र कुमार दास, सीनियर सीटीसी नीरज कुमार सहित अन्य ने उपस्थित थे. ————- चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने लिया भाग फोटो-6-चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते स्काउट-गाइड. प्रतिनिधि, फारबिसगंज शहर के ली अकादमी के खेल मैदान में स्काउट-गाइड कार्यालय में रविवार को राष्ट्रीय पोषण माह पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौके पर जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने बच्चों को पोषण के विषय में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह एक वार्षिक अभियान है. जिसका उद्देश्य पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाना, आहार प्रथाओं में सुधार लाना व बच्चों, किशोरो, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं सहित कमजोर समूहों के बीच कुपोषण से निबटना है. सातवां राष्ट्रीय पोषण माह के मुख्य विषय एनीमिया, विकास निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन के लिए प्रौद्योगिकी व एक पेड़ मां के नाम है. इस मौके पर मौजूद के बच्चों द्वारा राष्ट्रीय पोषण माह पर चित्रकला बनाया गया. चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्काउट गाइड को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर स्काउट मास्टर मो शाहिद आलम, मो सब्दुल, प्रेम कुमार, स्काउट अंश कुमार, मिथिलेश कुमार, विशाल कुमार, रवि कुमार, रामजानी, आदित्य कुमार, गाइड सिमरन कुमारी,साक्षी कुमारी सहित अन्य स्काउट-गाइड मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें