चार दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे आशा, ममता समेत कई स्वास्थ्य कर्मी- विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हैं आशा, ममता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी

चार दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे आशा, ममता समेत कई स्वास्थ्य कर्मी- विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हैं आशा, ममता व अन्य स्वास्थ्य कर्मी

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2020 9:12 AM

अररिया. बिहार चिकित्सा व जन-स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले आशा, ममता, वैक्सीन, कूरियर संघर्ष समिति गुरुवार से चार दिनों तक के लिए हड़ताल पर चले गए. सभी स्वास्थ्य कर्मी विभिन्न मांगों को लेकर अड़े हैं. चार दिनों के अंदर मांग पूरी नहीं होने के बाद सभी स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर भी जा सकते हैं. इसकी जानकारी आशा संघ के जिला महामंत्री किरण झा ने दी.

उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय स्कीम वकर्स फेडरेशन के आह्वान पर गुरुवार से चार दिवसीय हड़ताल में हैं. किरण झा ने बताया कि जनवरी 2019 के हड़ताल में सहमति के बिंदुओं को अविलंब लागू किया जाए. कोरोना वायरस कार्य में लगी आशाओं को सहित सभी स्कीम वर्करों को सुरक्षा कीट उपलब्ध कराया जाए. आशाओं सहित सभी स्कीम वर्करों को 10 हजार रुपये कोरोना लॉकडाउन भत्ता भुगतान किया जाए. इसके अलावा छह सूत्रीय मांग शामिल हैं. इसकी सूचना सिविल सर्जन समेत अन्य पदाधिकारी को हड़ताल की जानकारी दे दी गई है.

Next Article

Exit mobile version