श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी ने सीएससी संचालकों को दिये कई निर्देश

पंचायतों में लगेगा विशेष शिविर

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 8:59 PM

7- प्रतिनिधि, फारबिसगंज श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमर कुमार व सीएससी के जिला प्रबंधक रवींद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों ने प्रखंड कार्यालय के सभा भवन में प्रखंड के सीएससी संचालकों के साथ एक आवश्यक बैठक की. जिसमें श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों के पंजीयन के लिए चलाए जा रहे अभियान, आयुष्मान कार्ड व्यय वंदना आयुष्मान कार्ड को बनाये जाने को लेकर प्रशिक्षण देते हुए निर्देश दिये. पदाधिकारियों ने बैठक में मौजूद सीएससी संचालकों को जानकारी देते हुए कहा कि श्रम विभाग के द्वारा 31 दिसंबर 2024 तक विशेष अभियान चला कर प्रत्येक मनरेगा मजदूर, राज मिस्त्री का श्रम कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है. इसके लिए प्रत्येक पंचायत में विशेष शिविर का आयोजन कर सभी सीएससी संचालक व श्रम विभाग के कर्मचारियों को श्रमिकों का पंजीयन करना है. उसका श्रमिक कार्ड व आयुष्मान कार्ड बनाना है. वहीं मत्स्य पालकों का रजिस्ट्रेशन विभाग के पोर्टल पर करना है. पीएम सूर्य घर योजना के तहत जो भी इच्छुक लोग हैं. उनका सर्वे कर उसका पंजीयन करना है. उसे सोलर प्लेट लगाने के लिए जागरूक करना है. 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग लोगो का व्यय वंदना आयुष्मान भारत कार्ड बनाना है. ये कार्य सीएससी संचालकों व स्वास्थ्य विभाग के टीम के द्वारा किया जाना है. मौके पर डीपीसी आयुष्मान भारत रंजीत झा, सीएससी संचालकों में संतोष कुमार दास, संजीव कुमार राम, मो राजा, भवेश कुमार मेहता, मो उमर फारूक, रणवीर राज, रोहित रंजन, अमित कुमार साह, रितेश कुमार, अमर कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version