14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत को लेकर वन, बिजली व मापतौल विभाग के पदाधिकारियों को दिये कई निर्देश

लोक अदालत में सुलहनीय वादों का करें निष्पादन

14 को होगा लोक अदालत का आयोजन अररिया. न्याय मंडल अररिया के जिला व सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह के आदेश पर गुरुवार को अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव की अगुआई में जिले में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता की रणनीति पर गहन विचार किया गया. प्रथम सत्र में जिला बार एसोसिएशन, जिला अधिवक्ता संघ व लीगल एड डिफेंस कौंसिल से जुड़े अधिवक्ता व पदाधिकारियों ने भाग लिया. वहीं दूसरे सत्र में बिजली, वन व मापतौल विभाग के अधिकारियों व अधिकृत अधिवक्ताओं ने भाग लिया. आयोजित दोनों बैठक की अध्यक्षता करते हुए अवर न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी 14 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के उद्देश्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होना है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अधिक से अधिक सुलहनीय प्रकृति के मामलों को चिह्नित कर इसका निष्पादन सुनिश्चित कराना जरूरी है. इसमें सभी का सहयोग व समर्थन जरूरी है. बैठक में श्रम विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. ————- जयंती पर याद किये गये हरिशंकर परसाई फोटो-19-समारोह में शामिल साहित्यकार. फारबिसगंज. साहित्यिक संस्था इंद्रधनुष साहित्य परिषद द्वारा बाल साहित्यकार हेमंत यादव शशि की अध्यक्षता व विनोद कुमार तिवारी के सफल संचालन में प्रोफेसर कॉलोनी के समीप अवस्थित पीडब्लूडी परिसर में गुरुवार साहित्यकार हरिशंकर परसाई की जयंती पर विशेष समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर मौजूद संस्था से जुड़े साहित्यकारों, कवियों, शायरों व साहित्य प्रेमियों ने साहित्यकार परसाई की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी. इस क्रम में उनके जीवनी व लेखनी पर विस्तृत चर्चा की गयी. मौके पर हेमंत यादव, हरिनंदन मेहता, सुनील दास, विनोद कुमार तिवारी सहित अन्य ने साहित्यकार हरिशंकर परसाई जी के जीवनी पर विस्तृत चर्चा की. मौके पर शिवनारायण चौधरी, सीताराम बिहारी, शिवराम साह, श्यामानंद यादव, दिनेश ठाकुर, पलकधारी मंडल, जयकांत मंडल, मनीष राज, प्रतीक तिवारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें