मुखिया संघ की बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा
बैठक में लिये कई निर्णय
13- फारबिसगंज. प्रखंड मुखिया संघ की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर के नया सभा भवन में गुरुवार को मुखिया संघ प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. बैठक के बाद जानकारी देते हुए प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि विगत दिन पंचायत समिति की बैठक हुई थी. जिसका सभी मुखिया ने विरोध किया था. बैठक का बहिष्कार कर दिया था. कहा कि पंसस बैठक में लिए गये प्रस्ताव से किसी भी मुखिया को अब तक अवगत नहीं कराया गया. ना तो पंचायत में विकास कार्य को लेकर कोई भी पदाधिकारी ध्यान दे रहे हैं. ऐसे में पंचायत में कैसे होगा विकास का कार्य इस संदर्भ में जल्द ही संघ के बैनर तले सभी मुखिया जिला के वरीय पदाधिकारियों से मिल कर अपनी बातों को रखेंगे. उसके बाद भी यदि इसी प्रकार का रवैया रहा तो आंदोलन का अगली रणनीति बनायी जायेगी. इस मौके पर तनवीर आलम, मो अखलाक,परमानंद ऋषि, बैजनाथ मंडल, गणेश मंडल, मो रिजवान आलम,अकलिमा खातून,अनिता देवी,रबिन खातून,जैबुन निशा,विवेकानंद मंडल,सरवरी बानो,नियामत अली,प्रकाश चौधरी,तौफीक अमानुलाह,रियाज अनवर,कफील अंसारी,वीरेंद्र पासवान,गौरी देवी,साजदा परवीन,परवेज आलम गुड्डू, उद्यानंद मंडल, मो कमाल उद्दीन, आफताब आलम उर्फ चुन्ना, राजा खान सहित अन्य मौजूद थे. ——————– समारोहपूर्वक मनायी महर्षि दधीचि की जयंती 14- फारबिसगंज. स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी के समीप स्थित दरोगी सिंह बजरंगबली मंदिर में मंदिर के पुजारी राजेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर महर्षि दधीचि की जयंती मनायी गयी. इस मौके पर पूजा अर्चना भी की गयी. वहीं श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर विनोद कुमार तिवारी ने कहा कि दघीचि वैदिक ऋषि थे जो कंदभ॔ ऋषि की कन्या शांति पुत्र अथवा अचर्वा के पुत्र थे. उन्हें चिति के पुत्र के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने देवर्षि इन्द्र से अनन्य विधाओं को पाया था.अपनी हड्डियां वृतासुर राक्षस के वध के लिए दान कर दिया था. उनका त्याग अनूठा है. ————- तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार परवाहा. रानीगंज पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार की देर संध्या रानीगंज बाजार से एक शराब कारोबारी को तीन बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब कारोबारी हांसा पंचायत निवासी मोनू कुमार बताया जाता है.थानाध्यक्ष संजय कुमार ने गिरफ्तार शराब कारोबारी से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है