15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर हुए कई कार्यक्रम

स्काउट गाइड ने मनाया स्थापना दिवस

फोटो-24-हरी झंडी दिखा बच्चों को पैदल हाइक के लिए रवाना करते जिला आयुक्त. प्रतिनिधि, फारबिसगंज भारत स्काउट-गाइड का 74वां स्थापना दिवस के अवसर पर व 75वां डायमंड जुबली मनाने की ओर अग्रसर राष्ट्रीय मुख्यालय नयी दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. जिला संगठन आयुक्त स्काउट बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि इस वर्ष स्थापना दिवस को सात विषय के तहत मनाने का निर्णय लिया गया जिसमें प्रथम विषय पर्यावरण दिवस हमारे ग्रह की सुरक्षा स्काउट गाइड को जिला आयुक्त व्यस्क संसाधन श्रीकुमार ठाकुर ने हरी झंडी दिखा बच्चों को पैदल हाइक के लिए रवाना किया. स्काउट गाइड अनुमंडल मुख्यालय ली अकादमी के खेल मैदान से प्रकृति की सैर करने के उद्देश्य से पैदल वुड क्राफ्ट चिन्ह का अनुसरण करते हुए शहर से सटे किरकिचिया पंचायत के कटहरा अवस्थित तालाब के समीप पहुंचा और दूसरे विषय, सदस्यता अभियान के अंतर्गत बच्चों को भारत स्काउट- गाइड के इतिहास के बारे में बताया गया. फिर स्काउट-गाइड के द्वारा तीसरा विषय स्वस्थ मन स्वस्थ शरीर के ऊपर बीपी सिक्स व्यायाम व शारीरिक गतिविधि किया गया. तत्पश्चात चौथा विषय समर्थन व स्थिरता के अंतर्गत स्काउट गाइड व उपस्थिति सदस्यों को स्थापना दिवस का स्टीकर लगाया गया. जबकि पांचवां विषय स्काउटिंग के 75वां वर्ष की ओर का आगाज करते हुए बच्चों ने टेंट पीचिंग व कुकिंग की. वहीं छट्ठा विषय हमारे समुदायों की सेवा करना के तहत कटहरा तालाब व उसके आस पास के परिसर की सफाई की गयी. सातवां विषयांतर्गत कौशल व नवाचार के माध्यम से युवाओं को सशक्त बनाना में बच्चों को गांठ विद्या व पायनियरिंग के बारे में बताया गया. जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने यह भी बताया कि स्काउटिंग की शुरुआत 1907 में इंग्लैंड में हुई थी. उस समय भारत में केवल एल्गो- इंडियन बच्चों को स्काउटिंग प्रशिक्षण दिया जाता था लेकिन भारत के स्वतंत्रता संग्राम के योद्धा स्काउटिंग कला को सीख कर गुप्त तरीके से भारतीय बच्चों को भी प्रशिक्षित करने लगे व देश के आजाद होने के उपरांत 07 नवंबर 1950 ई को भारत के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे स्काउट प्रशिक्षण का एकीकरण कर भारत स्काउट और गाइड संस्था का नामांकन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें