21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान्य बोर्ड की बैठक में पारित हुए कई प्रस्ताव

नगर पंचायत की बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

फोटो-11- बैठक में मुख्य पार्षद, इओ व अन्य. प्रतिनिधि, नरपतगंज नरपतगंज नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को सामान्य बोर्ड का महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. मुख्य पार्षद सन्नू कुमारी की अध्यक्षता व कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा किया गया. जबकि बैठक के दौरान सभी वार्ड पार्षदों से क्षेत्र के कई समस्याओं से अवगत होते हुए जानकारी ली गयी. बैठक के दौरान कई वार्ड पार्षदों ने अपने क्षेत्र में कई समस्याओं से अवगत कराया. वहीं कार्यपालक पदाधिकारी ने एक एक समस्याओं का समाधान करवाने का भरोसा दिलाया. हालांकि बैठक के दौरान नाला निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किए जाने, स्ट्रीट लाइट, प्रॉपर्टी टैक्स ,विद्युत की समस्या जल-जमाव से निजात दिलाने सहित विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि सामान्य बोर्ड के बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के एक-एक वार्डों का विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. साथ ही कई वार्डों के द्वारा कई समस्या से अवगत कराया गया. जिसका कार्य युद्ध स्तर पर कराया जायेगा. वहीं नाला निर्माण को लेकर डीपीआर तैयार किया जा रहा है. साथ ही बताया कि पिछली बैठक में लिए गए प्रस्ताव के बाद विभिन्न रोड निर्माण कार्य कराया गया है. मौके पर उप मुख्य पार्षद कुंती देवी, उषा देवी, वार्ड पार्षद प्रलयंकर सिंह, केशव कुंदन, संतोष यादव, भीम राय, राजीव कुमार सहनी, विवेक भगत, बाल कुमार पासवान ,कौशल कुमार दास, हेमलाल दास, दीपक कुमार पासवान के अलावा अधिकांश वार्ड पार्षद व कर्मी मौजूद थे. ——————– प्राक परीक्षा के प्रशिक्षणार्थियों के बीच पुस्तक का वितरण फोटो:-12- पुस्तक का वितरण करते प्रधानाचार्य. प्रतिनिधि, अररिया अररिया महाविद्यालय स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में शुक्रवार को जिला कल्याण पदाधिकारी रामशंकर कुमार, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र अररिया के नोडल पदाधिकारी अनिमेष कुमार मयंक, अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक, केंद्र के निदेशक डॉ बृजकिशोर राम, कॉलेज के शिक्षकों ने प्रशिक्षणार्थियों के बीच पुस्तकों का वितरण किया. बताया गया कि पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग द्वारा प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र-छात्रों के लिए अध्ययनरत पुस्तकें विभाग द्वारा भेजी गई थी. जो केंद्र में प्रशिक्षण पा रहे छात्र-छात्राओं के बीच वितरण किया गया है. मौके पर छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए जिला कल्याण पदाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि सफलता प्राप्त करने के लिए गंभीर अध्ययन व ईमानदारी की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत सरकार की तरफ से नई पहल शुरू की गई है. इसके तहत सरकार की तरफ से रेगुलर अध्ययन करने वाले छात्र व छात्राओं को 03 हजार प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जायेगी. प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने बताया कि जब तक आप लक्ष्य को तय नहीं करेंगे. आप केंद्रित नहीं हो पायेंगे. केवल ज्ञान के ही आधार पर आप प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल नहीं हो सकते हैं. बल्कि इसके लिए सतत रूप से अभ्यास करने की आवश्यकता है. निदेशक डॉ बृजकिशोर राम ने कहा कि राज्य सरकार की इस कल्याणकारी योजना का उद्देश्य वंचितों को सबल बना कर मुख्य धारा से जोड़ना व उनके आत्मसम्मान की वृद्धि करना है. इस अवसर पर आये मुख्य अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के समन्वयक डॉ बृजकिशोर राम तो डॉ अमरेश श्रीवास्तव ने धन्यवाद किया. इस मौके पर अररिया कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के कर्मचारी कन्हैया मिश्रा, मखमुर आलम व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें