12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीताधार जल निकासी क्षेत्र में बने मकानों को करें चिह्नित

अनुमंडल स्तरीय बैठक में लिये कई निर्णय

फारबिसगंज. सीताधार जल निःसरण टास्क फोर्स की अनुमंडल स्तरीय बैठक सोमवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जिसमें विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों के अलावा टास्क फोर्स के सदस्यों में विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगो ने भाग लिया. बैठक में मौजूद लोगों ने एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शहर के पश्चिमी भाग से होकर बहने वाली ऐतिहासिक सीताधार के जल के बहाव के क्षेत्र को अतिक्रमित कर अवरुद्ध कर दिया गया है. जब सीताधार की जल निकासी क्षेत्र में मकान निर्माण कार्य पर रोक लगायी गयी थी तो कैसे हुआ निर्माण कार्य. जबकि बैठक में मौजूद कई सदस्यों ने शहर के सदर रोड में हो रहे नाला निर्माण के संदर्भ में ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सड़क से ऊंचा नाला बनवाया जा रहा है. जिससे दुकानदारों व नाला के बगल में बसने वाले लोगो को काफी परेशानी हो रही है. यही नहीं बैठक में मौजूद अधिवक्ता राकेश देव ने एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि सीताधार के मामले में एसडीओ के कार्यालय के पत्रांक 1039 दिनांक 26 अगस्त 23 में जो आदेश हुआ था. अब तक उसका अनुपालन नही हुआ. जबकि वार्ड पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव ने कहा कि विश्वकर्मा मंदिर के समीप सीताधार में मकान निर्माण कर सीताधार के मुहाना को अवरुद्ध कर दिया गया है. साथ ही आरसीडी के द्वारा जो शहर में नाला का निर्माण कराया गया है. उससे जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो रहा है. जबकि नप मुख्य पार्षद ने भी एसडीओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि शहर में आरसीडी का नाला का निर्माण नप प्रशासन के लिए समस्या बना है. वहीं नप ईओ संदीप कुमार ने सीताधार व सायफन की साफ सफाई कार्य मंगलवार से शुरू कराये जाने की बात कही. बैठक में मौजूद टास्क फोर्स के सदस्यों व कनीय पदाधिकारियों का सुझाव व विचार को गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद एसडीओ शैलजा पांडेय ने बैठक में मौजूद फारबिसगंज के प्रभारी सीओ व नप ईओ को निर्देश दिया कि वे दोनों सीताधार जल निकासी क्षेत्र में बने मकान को चिह्नित करें साथ थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सीताधार के जल निकासी क्षेत्र में नया निर्माण कार्य नही हो इस पर नजर रखे. यही नहीं एसडीओ ने कहा कि ऐतिहासिक सीताधार के जल निकासी क्षेत्र में जो निर्माण कार्य हो चुका है उसके विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. एसडीओ ने नप ईओ को सीताधार के जल कुंभी की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पुराने आदेश का अवलोकन कर उसका क्रियान्वयन कराने की भी बातें कही. इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, फारबिसगंज नप ईओ संदीप कुमार,जोगबनी नप ईओ उदय कृष्ण यादव,नप जेई विनोद कुमार सिंह,आरओ भरगामा रविराज,नरपतगंज बीडीओ चंदन प्रसाद,सीओ नरपतगंज रविंद्र कुमार,बीडीओ भरगामा शशिभूषण कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें