9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की हुई संदेहास्पद स्थिति में मौत

डीएसपी ने की मामले की जांच

मृतका के परिजनों ने मारपीट कर व गला दबा कर हत्या करने का लगाया आरोप

किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 ढोलबज्जा की घटना37-:36- प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज थाना क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या 13 ढोलबज्ज़ा में एक विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो जाने का एक मामला प्रकाश में आया है. मृतका का नाम 30 वर्षीय रूबी देवी पति बाबुल मंडल वार्ड संख्या 13 ढोलबज्जा किरकिचिया निवासी बताया जाता है. बताया जाता है कि मृतका का मायके कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के पहुंसी पंचायत के धनगामा हरिपुर वार्ड संख्या 12 है. बताया जाता है कि रूबी देवी शादी किरकिचिया पंचायत के ढोलबज्ज़ा वार्ड संख्या 13 निवासी हरेराम मंडल के पुत्र बाबुल मंडल के साथ वर्ष 2012 में हुई थी, उसे तीन पुत्री व एक पुत्र है. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए मामले की जांच में जुट गये हैं. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया है. इधर घटना की सूचना मिलते हीं के मायके से उनके पिता बालदेव मंडल, माता शिला देवी, भाई मुन्ना मंडल, बुधना मंडल, बड़े चाचा रामदेव मंडल सहित अन्य परिजन विवाहिता के ससुराल पहुंचे.

रूबी की बेटी ने दी फोन कर अपने मां की मौत की जानकारी

मृतका के मायके से आये परिजनों ने बताया कि रूबी की पुत्री ने रात में मोबाइल से फोन कर घटित घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते हीं वे लोग पहुंचे. रूबी के मायके के लोगों ने आरोप लगाया कि विवाहिता को उनके पति बाबुल मंडल बात-बात पर मारपीट करते थे. रूबी देवी को उनके पति ने मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दिया है. यही नहीं रूबी देवी के शव से लिपट कर विलाप कर रहे उनके मायके से आये परिजन विलाप कर रहे थे, वे मृतका के विलाप कर रहे छोटे-छोटे बच्चों को संतावना भी दे रहे थे. लेकिन घटना के बाद मामले को समाजिक स्तर पर सुलह व समझौता के लिये मृतका के मायके से आये लोगो व स्थानीय समाज के लोगो के द्वारा पंचायत किया जा रहा है .इस मौके पर किरकिचिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी, भागकोहेलिया के पैक्स अध्यक्ष पप्पू मंडल, परमानंद मंडल, चंदन यादव, मटरू मंडल, गुलाबचंद ऋषिदेव, दिलीप मंडल, विवेक मंडल, कृष्ण मंडल व मृतका के मायके से आये उनके परिजनों के अलावा समाज के लोगों में ब्रह्मदेव कापरी, उदयानंद मंडल, श्रवण मंडल, रामफल सिंह, जयकृष्ण सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के मायके के लोगों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया. पुलिस जांच व अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें