Loading election data...

फांसी लगने से विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

फांसी लगने से विवाहिता की मौत, परिजनों ने हत्या की जतायी आशंका

By Prabhat Khabar News Desk | July 3, 2020 8:46 AM

अररिया : फारबिसगंज शहर के दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 11 में बुधवार की रात फांसी लगने से एक विवाहिता की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. मृतका विवाहिता का नाम 23 वर्षीय खतीजा खातून पति मो शहवाज बताया जाता है. मृतका को दो वर्ष की एक पुत्री भी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष बिमल कुमार मंडल व अनि कारे पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच कर शव में अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया व मामले की जांच में जुट गये है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के पिता शहर से सटे प्रखंड के किरकिचिया वार्ड संख्या 06 धत्ता टोला निवासी मुमताज अंसारी व मृतका की मां सहित अन्य परिजन भी घटना स्थल पर पहुंचे. मृतका के माता-पिता सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर

मृतका के पिता ने मुमताज अंसारी पिता बकरीद अंसारी के फर्द ब्यान पर पुलिस ने मृतका के पति मो शहवाज ससुर मो फजल अंसारी, सास करिजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पिता ने मृतका के पति सहित ससुराल वालों पर 50 हजार रुपये दहेज के रूप में नहीं देने पर उनकी पुत्री को फांसी पर लटका कर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है. दर्ज प्राथमिकी में मृतका के पीड़ित पिता ने बताया है कि उन्होंने अपनी पुत्री खतीजा खातून की शादी मुसलिम रीति रिवाज के मुताबिक तीन वर्ष पूर्व दरभंगिया टोला वार्ड संख्या 11 निवासी मो शहवाज पिता मो फजल अंसारी के साथ की थी जिससे एक दो वर्ष की पुत्री भी है.

प्राथमिकी में आगे बताया है कि शादी के बाद से बराबर उनकी पुत्री से पति व सास ससुर 50 हजार रुपये मेरे पास से लाने लाने को कहता था. नहीं लाकर देने पर जान से मारने की धमकी दिया करता था. बराबर मारपीट करता था. मृतका के पीड़ित पिता ने दर्ज प्राथमकी में आरोप लगाया है कि गरीब होने के कारण दहेज के रूप में 50 हजार रुपये नहीं दे पाने के कारण उनकी पुत्री को पति व सास, ससुर ने फांसी पर लटका कर हत्या कर दिया. घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों में से मृतका के पति मो शहवाज को गिरफ्तार कर लिया है. जिससे स्थानीय थाना में पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा गहन पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version