14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता की संदेहास्पद स्थिति में मौत, ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप

प्रखंड क्षेत्र की तिरसकुंड पंचायत के समौल वार्ड संख्या 10 में एक विवाहिता की ससुराल में हुई मौत के बाद उसके मायके से पहुंचे पीड़ित पिता सहित परिजनों ने मृतका के पति सहित ससुराल वालों पर दहेज में बाइक नही देने पर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

फारबिसगंज. प्रखंड क्षेत्र की तिरसकुंड पंचायत के समौल वार्ड संख्या 10 में एक विवाहिता की ससुराल में हुई मौत के बाद उसके मायके से पहुंचे पीड़ित पिता सहित परिजनों ने मृतका के पति सहित ससुराल वालों पर दहेज में बाइक नही देने पर हत्या कर दिये जाने का आरोप लगाते हुए मृतका के पति सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पुअनि कुमारी बबीता सहित अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजते हुए कांड के नामजद प्राथमिकी अभियुक्त मृतका विवाहिता के पति अंकुश ठाकुर, पिता स्व बिंदेश्वरी ठाकुर व मृतका की सास मसोमात रीना देवी पति स्व बिंदेश्वरी ठाकुर को गिरफ्तार कर उससे घटित घटना के संदर्भ में गहन पूछताछ कर रही है. मृतका के पीड़ित पिता प्रदीप कुमार उर्फ मोहन पांडेय पिता बैजनाथ पांडेय ग्राम पोस्ट रहुआ तुलस्याही वार्ड 06 थाना बिहरा जिला सहरसा निवासी ने स्थानीय थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री जूही कुमारी की शादी हिंदू रीति रिवाज से करीब तीन वर्ष पूर्व फारबिसगंज प्रखंड की तिरसकुंड पंचायत के समौल वार्ड 10 निवासी अंकुश ठाकुर पिता स्व बिंदेश्वरी ठाकुर के साथ किया था. शादी में हैसियत के मुताबिक उपहार स्वरूप नगद राशि,घर के जरूरत का सारा सामान व मवेशी आदि दिया था. दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने आगे कहा है कि शादी के कुछ दिनों तक उनकी पुत्री ससुराल में खुश रह रही थी इसी बीच दामाद अंकुश ठाकुर व उसकी मां मसोमात रीना देवी, ननद आरती देवी, अनिमेष कुमार उर्फ सोनू पिता गजेंद्र ठाकुर सभी साकिन समौल वार्ड संख्या 10 फारबिसगंज निवासी उनकी पुत्री को बराबर मारपीट व तरह-तरह की यातनाएं व प्रताड़ित करने लगा और उनकी पुत्री को मायके से पिता से बाइक मांग कर लाकर देने का दबाव बनाते रहा. यही नहीं पीड़ित पिता ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि दस दिन पूर्व भी उनकी पुत्री के साथ मारपीट किया तो सपरिवार आकर सामाजिक स्तर पर बैठक कर समझा बुझा कर वापस चले गये. चार दिन पूर्व उनकी पुत्री ने फोन पर बताया कि ये लोग मिल कर जान से मार देगा. 18 नवंबर को ग्रामीणों द्वारा फोन पर सूचना मिली कि आपकी पुत्री मर गयी है. जब वे लोग समौल पहुंचे तो देखा कि उनकी पुत्री का शव आंगन में पड़ा हुआ था. उन्हें पूर्ण विश्वास है कि बाइक नही देने की वजह से उनके दामाद व उसके परिजनों ने सुनियोजित तरीके से उनकी पुत्री का हत्या कर दी है.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विवाहिता के संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में मृतका के पिता के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई करते हुए मृतका के आरोपित पति व सास को गिरफ्तार लिया है मामले की जांच की जा रही है

………………आयुष-11 ने एसीए ब्ल्यू को हरा सात रनों से की जीत दर्जअररिया. अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का नौवां मैच आयुष-11 व एसीए ब्ल्यू के बीच खेला गया. आयुष-11 ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन ही बना पायी. आयुष-11 की तरफ से खेलते हुए सुजल ने 65 रन, निखिल ने 23 व भारती ने 13 रन का योगदान अपने टीम को दिया. एसीए ब्ल्यू की तरफ से गेंदबाजी करते हुए निशार ने 04 विकेट, नीरज ने 03 विकेट व अंशु ने 01 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी एसीए ब्ल्यू की टीम 20.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 124 रन ही बना पायी. एसीए ब्ल्यू की तरफ से खेलते हुए जयलाल ने 60 रन व पंकज ने 16 रन का योगदान दिया. आयुष-11 की तरफ से गेंदबाजी करते हुए चंदन ने 03 विकेट, मनोज ने 03 विकेट व भारती ने 02 विकेट चटकाये. इस तरह से यह मैच में आयुष-11 ने 07 रन से जीत दर्ज की. इस मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष-11 के सुजल को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में अनामी शंकर व जयप्रकाश गुप्ता थे. मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल, जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, अशोक मिश्रा, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि बुधवार का मैच नरपतगंज क्रिकेट क्लब व अररिया डिफेंडर के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें