14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी के एक साल बाद हुआ विवाहिता का अपहरण

गांव के कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

बथनाहा. बथनाहा में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है. यहां एक नवविवाहिता शादी के एक साल के बाद अपने मायके से गायब हो गयी. मायके व ससुराल पक्ष के लोगों ने मिलकर काफी खोजबीन की, लेकिन युवती का कहीं पता नहीं चला. ऐसे में थक हारकर पीड़ित पिता ने अज्ञात युवकों के खिलाफ बथनाहा थाना में अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है. लेकिन एक वर्ष बाद भी पुलिस अपहृता की बरामदगी नहीं कर पायी है. हालांकि पुलिस को हाल में हीं जानकारी मिली है कि विवाहिता बेगुसराय जिले के सीडब्लजीसी के नियंत्रण में पहुंच गयी है. बथनाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत भंगही पंचायत के श्यामनगर गांव में बीते वर्ष 2023 में रंजन कुमारी की शादी नरपतगंज थाना क्षेत्र के नाथपुर निवासी अभिनंदन कुमार से हुई थी. करीब एक वर्ष बाद युवती अपने मायके श्यामनगर आयी थी. इसी दौरान बीते 26 अप्रैल 2024 के दिन लगभग तीन बजे के आस-पास दुकान से घर का समान लेने गयी थी. आते समय रास्ते में उसका अपहरण हो जाता है. इसके बाद मायके वाले ने युवती की काफी खोजबीन भी की. लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया. परिजनों ने बताया कि युवती मोबाइल से चोरी-छिपे किसी से बात किया करती थी. इसके बाद पीड़ित पिता विनोद यादव ने घटना की लिखित जानकारी बथनाहा थाना को दी. बथनाहा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर खोजबीन में जुट गयी. वहीं बीते 10 मई को बेगूसराय के सीडब्लूजेसी कोर्ट से युवती के पिता को फोन कर युवती की पहचान फोन पर करायी गयी. उसी दिन परिजनों ने बथनाहा पुलिस को उक्त फोन की जानकारी भी दी. मामले में बथनाहा अपर थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी ने परिजनों को भरोसा दिलाया कि युवती बेगूसराय में है, हम कानूनी प्रक्रिया कर लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी बथनाहा पुलिस युवती को नहीं ला पायी है. अपहरण मामले के लगभग एक माह बीत जाने के बाद 22 मई को युवती के पिता से गांव के ही रवींद्र कुमार, अखिलेश कुमार, संतोष यादव, राज कुमार यादव आदि से किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई व युवती के परिजनों के साथ मारपीट की. युवती के पिता का आरोप है कि इन लोगों ने ही मेरी पुत्री का अपहरण कराया है. पीड़ित ने बताया कि विपक्षी के द्वारा धमकी देकर कहा है कि जिस तरह तुम्हारी पुत्री को गायब किये हैं उसी तरह तुमलोगों के साथ भी बुरा होने वाला है. इस मामले में पीड़ित ने बथनाहा थाना में आवेदन देकर आरोपी के ऊपर कार्रवाई करने व पुत्री की बरामदगी जल्द से जल्द करने की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता ने कहा कि युवती की पहचान कर बेगूसराय सीडब्लूजेसी के नियंत्रण में रखा गया है. अररिया जिला संरक्षण इकाई द्वारा सामाजिक जांच प्रतिवेदन सौंप दिया गया है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है. युवती की बयान से हीं पता चल पायेगा कि मामला प्रेम-प्रसंग का है या और कुछ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें