दो बच्चों सहित विवाहिता को घर से निकाला

पीड़िता ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:11 PM

विवाहिता ने ससुरालवालों पर दहजे सहित डायन प्रताड़ना का लगाया आरोप प्रतिनिधि, पलासी प्रखड के कुजरी गांव की एक विवाहिता को दो बच्चों के साथ ससुराल वालों ने दहेज की मांग पुरी नहीं होने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया. इस घटना को लेकर पीड़िता नाजिश बेगम उम्र 24 वर्ष ने ससुराल पक्ष के ससुर हबीबुर्रहमान, पति मो शमशाद को नामजद आरोपित बनाया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि मेरी शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार लगभग छह वर्ष पूर्व गांव के हबीबुर्रहमान के पुत्र मो शमशाद के साथ हुई थी. जिससे मुझे एक पुत्र व पुत्री भी है. शादी के कुछ दिन बाद मेरे ससुर व पति दहेज की मांग करने लगे. दहेज की मांग पुरा नहीं होने पर मुझे प्रताड़ित किया जाता था. चार दिन पूर्व मुझे मारपीट कर बच्चों के साथ घर से भगा दिया. कुछ दिन पूर्व मेरी सास की लंबी बीमारी के कारण मौत हो गया, मेरे ससुर भी बीमार चल रहे हैं. मेरी जेठानी भी बीमार है. जिसका इलाज मेरे पति द्वारा किया जा रहा है. 20 दिसंबर को मेरे पति को ससुर ने आदेश दिया कि नाजिश बेगम को घर निकाल दो. क्योंकि यह ओझा गुणी कर सास व सौतन को मरवा चुकी है. इसी बात को लेकर मेरे पति ने मुझे 21 दिसंबर को मारपीट करते हुए आंगन ले आया और तीन बार बारी-बारी से तीन तलाक दे दिया व घर से निकाल दिया. समझौता के कारण थाना को विलंब से सूचना देने की बातें प्राथमिकी में बतायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version