प्रतिनिधि, सिमराहा. फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम पंचायत स्थित कुसहा वार्ड तीन में एक 26 वर्षीय विवाहिता का शव पुलिस ने बरामद किया है. बरामद शव रानी देवी पति सूरज मंडल का है. मृतका के स्वजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. इधर पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतका को एक डेढ़ वर्ष का पुत्र भी है. जानकारी देते थानाध्यक्ष रूबी कुमारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक विवाहित महिला का शव उनके घर में पड़ा है. सूचना के आलोक में पुलिस की टीम पहुंच कर मामले की पड़ताल कर शव को कब्जे लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका का मायका नरपतगंज के रेवाही गांव में है. इधर मृतका के भाई प्रमोद मंडल ने सिमराहा थाना में ससुराल पक्ष के विरुद्ध आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. आवेदन के आलोक में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. तेज आंधी व बारिश में कच्चे मकानों को पहुंचा नुकसान पलासी. प्रखंड क्षेत्र में सोमवार की देर शाम आंधी व बारिश ने दर्जनों परिवारों का कच्ची घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. जानकारी अनुसार, सोमवार की संध्या आंधी व बारिश से बलुआ कलियागंज, चौरी, बरदबट्टा, मजलिसपुर, पकड़ी सहित आदि पंचायतों में दर्जनों परिवारों का कच्ची मकान क्षतिग्रस्त कर दिया गया. वहीं तेज आंधी ने सड़क किनारे दर्जनों पेड़ को जड़ से उखाड़ फेंक दिया. सड़कों पर लोगों का आवागमन प्रभावित हो गया है. जानकारी देते स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज कुमार लड्डू, संतोष कुमार मंडल, जितेंद्र मल्लिक, मुखिया कृपानंद सिंह सरदार व प्रभुचंद्र विश्वास ने बताया कि सोमवार की देर शाम को अचानक आंधी व बारिश ने लोगों को घर से बेघर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है