मारुति वैन व जुगाड़ वाहन ठेला के बीच हुई टक्कर, एक की मौत, दो घायल
ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को एक मारुति ओमनी वैन व एक जुगाड़ वाहन ठेला के बीच हुई
मारुति वैन व जुगाड़ वाहन ठेला के बीच हुई टक्कर, एक की मौत, दो घायल प्रतिनिधि, फारबिसगंज फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के सिरसिया ओवर ब्रिज के समीप मंगलवार को एक मारुति ओमनी वैन व एक जुगाड़ वाहन ठेला के बीच हुई टक्कर में जुगाड़ वाहन पर सवार एक मजदूर की मौत घटना स्थल पर हो गयी. जबकि इस घटना में जुगाड़ वाहन ठेला के चालक सहित मारुति ओमनी वैन पर सवार दो व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक मजदूर का नाम 40 वर्षीय संजय यादव पिता सत्तन यादव सबदलपुर वार्ड संख्या 13 थाना कसबा जिला पूर्णिया निवासी बताया जाता है. जबकि गंभीर रूप से घायल जुगाड़ वाहन ठेला के चालक का नाम 35 वर्षीय मो मोहीब पिता मो तजमुल एकवा वार्ड संख्या 09 हरखेली थाना डगरुआ जिला पूर्णिया निवासी बताया जाता है. घटित घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि माल लोड एक जुगाड़ वाहन व एक मारुति ओमनी वैन संख्या बीआर 11 एभी 0791 दोनों अररिया से फारबिसगंज के तरफ आ रहा था. जैसे ही दोनों वाहन सिरसिया ओवर ब्रिज के समीप पहुंचा की दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गयी. जिसमें जुगाड़ वाहन ठेला पर सवार 40 वर्षीय मजदूर संजय यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि जोगाड़ वाहन के चालक व मारुति पर सवार दो लोग भी घायल हो गये. घटना के बाद मारुति ओमनी वैन के चालक मौके से फरार हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि घटना स्थल से अस्पताल जाने के क्रम में मारुति सवार घायल दोनों व्यक्ति भी रास्ते से ही फरार हो गये. अस्पताल नहीं पहुंचे. बताया जाता है कि जिस मारुति ओमनी वैन से जुगाड़ वाहन ठेला के बीच टक्कर हुआ उस मारुति ओमनी वैन संख्या बीआर 11 एभी 0791 पर अररिया के एक शिक्षण संस्थान का नाम लिखा हुआ है. ईधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,अपर थानाध्यक्ष रौनक कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर घायल ठेला चालक से घटना की जानकारी लेते हुए मृतक मजदूर के शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेजने की प्रक्रिया में जुट गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है