नेपाल जा रही मारुति वैन में लगी आग, तीन यात्री झुलसे

मंगलवार की सुबह जोगबनी स्टेशन से यात्रियों को नेपाल लेकर जा रही एक मारुति वैन में अचानक आग लग गयी. इससे वैन पर सवार तीन यात्री झुलस गये.

By Prabhat Khabar News Desk | October 15, 2024 10:21 PM

जोगबनी. मंगलवार की सुबह जोगबनी स्टेशन से यात्रियों को नेपाल लेकर जा रही एक मारुति वैन में अचानक आग लग गयी. इससे वैन पर सवार तीन यात्री झुलस गये. इसमें एक वृद्ध महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. जानकारी अनुसार, जोगबनी स्टेशन से यात्रियों को लेकर नेपाल के लिये निकली नेपाली मारुति वैन संख्या को 1 च 4547 के गियर बॉक्स में अचानक समस्या आ गयी. इस कारण वैन को स्टेशन रोड पर ही रोक दिया गया. इससे पहले कि चालक कुछ समझ पाता वैन अचानक धू-धू कर जलने लगी. गाड़ी का डोर लॉक था. यात्रियों को वैन के पीछे का दरवाजा खोल कर निकाला गया. स्थानीय दुकानदारों ने पानी डालकर गाड़ी की आग बुझायी. घटना में मालदा से आंख दिखाने आयी दो महिला व एक पुरुष झुलस गये. इसमें वृद्ध महिला की हालत गंभीर बतायी जा रही है. एक निजी क्लिनिक में उपचार के बाद तीनों घायल मालदा के लिये रवाना हो गये. इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष नीतेश कुमार ने कहा कि नेपाली नंबर मारुति वैन को जीआरपी द्वारा जब्त कर लिया गया है. वैन का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि नेपाल से आने वाली ज्यादातर मारुति वैन काफी पुरानी है व एक्सपायर होने के बावजूद रोड पे चल रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों को चिन्हित कर उनके स्टेशन रोड में प्रवेश पर रोक लगाया जायेगा.

115 बोतल शराब व तीन बाइक किया जब्त, तस्कर फरार

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के भारत नेपाल सीमा से सटे घूरना थाना पुलिस ने मंगलवार को भवानीपुर के समीप अलग-अलग ब्रांड के 115 बोतल नेपाली देसी व अंग्रेजी शराब के साथ तीन बाइक जब्त की है. वहीं तस्कर भागने में सफल रहे. उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version