मासूम रेजा बने बिहार कांग्रेस के प्रदेश महासचिव

यह जिम्मेदारी मेरे लिए सम्मान की बात

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 6:46 PM

4-प्रतिनिधि अररिया कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग द्वारा नवगठित बिहार प्रदेश कमेटी के विस्तार व कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक प्रदेश मुख्यालय सदाकत आश्रम पटना में आयोजित हुई. बैठक में अररिया जिला नगर परिषद वार्ड संख्या 11 के निवासी सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मासूम रेजा को बिहार कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग का प्रदेश महासचिव मनोनीत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने पर कांग्रेस नेता मासूम रेजा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन इमरान प्रतापगढ़ी, बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष अखिलेश सिंह, विधायक दल के नेता शकील अहमद खान, पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद, प्रदेश चेयरमैन उमेर खान, प्रभारी शमीम खान का विशेष रूप से धन्यवाद किया. मासूम रेजा ने कहा, मुझे यह जिम्मेदारी सौंपना मेरे लिए एक बड़े सम्मान व गर्व की बात है. मैं अपने नेतृत्व द्वारा दिखाये गये विश्वास के लिए आभारी हूं. मैं पार्टी की नीतियों व सिद्धांतों के प्रचार-प्रसार के लिए पूरी निष्ठा से काम करूंगा व अल्पसंख्यक समुदाय के हितों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. उनके मनोनयन पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक जाकिर अनवर, विधायक आबिदुर रहमान, अनिल सिन्हा, शंकर प्रसाद शाह, शाद अहमद,करण कुमार पप्पू,शशि भूषण झा, मो साबिर, अलीमुद्दीन, अमजद अली, इनायत करीम, इफ्तेखार आलम राजू, अबू जफर, वकार अशरफ, कांग्रेस महिला नेत्री अफसाना हसन व सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version