एमबीआइटी का नाम हुआ रूंगटा इंस्टीच्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी

एमबीआइटी की हुई नीलामी

By Prabhat Khabar News Desk | May 2, 2024 11:20 PM

फारबिसगंज.फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय के समीप बियाडा क्षेत्र में लगभग 18 एकड़ भूमि में स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज मोती बाबू इंस्टीट्यूट टेक्नोलॉजी के द्वारा बैंक ऋण अदा नहीं करने पर बैंक द्वारा निकाली गयी ई नीलामी में सर्वाधिक बोली लगा कर उसे खरीदने वाले आरके रूंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट को लंबी जद्दोजहद के बाद बैंक अधिकारियों ने एमबीआइटी प्रबंधन की सहमति से एमबीआइटी के प्रशासनिक भवन व अन्य भवनों सहित पूरे परिसर पर आरके रूंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट का अधिग्रहण दिला दिया. बैंक अधिकारियों ने उक्त परिसर व भवनों की चाबी एमबीआइटी प्रबंधन के मौजूदगी में उनके सहमति से आरके रूंगटा चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी अभिनंदन नोहटिया, निदेशक डॉ संजय प्रधान को ट्रस्ट के सदस्य अररिया नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह के अलावा गणमान्य लोगों में संजय गुप्ता सहित अन्य की मौजूदगी में सुपुर्द किया. बताया जाता है कि एमबीआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज में 2009 से ही शैक्षणिक कार्य चल रहा था. लेकिन बैंक के ऋण अदा नहीं किये जाने पर नीलामी के फलस्वरूप आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने सबसे अधिक बोली लगाकर इन्हें अपने नाम कर लिया था. लेकिन नीलामी के बाद पैसे जमा करने के बावजूद आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट का इस पर कब्जा नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद कोर्ट का भी निर्णय हुआ, लेकिन कब्जा को लेकर लगातार अड़चन आ रही थी. लेकिन अंततः बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में एमबीआइटी प्रबंधन के अधिकृत व रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के सीइओ व निदेशक के बीच अधिग्रहण सहमति पत्र बना जिस पर दोनों पक्ष ने हस्ताक्षर किया. अधिग्रहण की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इसके बाद अंततः आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट ने एमबीआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर व भवन पर अपना आधिपत्य जमा लिया. इस मौके पर एमबीआइटी परिसर व प्रशासनिक भवन सहित अन्य भवनों पर कब्जा मिलते ही रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा एमबीआइटी का बोर्ड हटा कर उस स्थान पर रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फारबिसगंज का बोर्ड लगाया गया. बताया जाता है कि इस मौके पर एसबीआई के एडवोकेट कमिश्नर डीआरटी आलोक कुमार, एसबीआई एजीएम कोलकाता अनिल कुमार अनल, सीसीओ विपलव ढाली व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

ट्रस्ट का उद्देश्य है सीमांचल क्षेत्र के बच्चों को उच्च व तकनीकी शिक्षा प्रदान करना

फारबिसगंज.

स्थानीय प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित एमबीआइटी इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर व भवनों को ई नीलामी के माध्यम से सर्वाधिक बोली लगा कर अपने नाम करने व बैंक के अधिकारियों के मौजूदगी में उक्त परिसर व भवनों को अधिग्रहण कर कब्जा में लेने के बाद रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य प्रशासनिक पदाधिकारी सीइओ अभिनंदन नोहटिया व निदेशक डॉ संजय प्रधान, ट्रस्ट के सदस्य सह अररिया नप के उप मुख्य पार्षद गौतम कुमार साह ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर इसकी जानकारी दी. ट्रस्ट सीइओ व निदेशक ने उक्त परिसर में अब आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की बातें कही. उन्होंने कहा कि एआइसीटीइ से मान्यता मिलने के बाद व यूनिवर्सिटी से परमिशन लेने के बाद आरके रूंगटा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जल्द ही विश्व स्तर का रूंगटा इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग कॉलेज खोली जायेगी. जहां छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उनका प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version