लोकतंत्र की मजबूती का आधार है मीडिया

लोगों ने व्यक्त किये अपने अपने विचार

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2024 7:07 PM
an image

राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर संगोष्ठी आयोजित फोटो:46-दीप प्रज्वलित करते एडीएम व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके शनिवार को चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला प्रशासन व जिला जनसंपर्क कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित संगोष्ठी में उपस्थित प्रशासनिक अधिकारी व मीडिया कर्मियों ने वर्तमान दौर में मीडिया के समक्ष मौजूद चुनौती, प्रशासन व प्रेस के बीच आपसी रिस्ते, तकनीकों के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से मीडिया के बदलते स्वरूप पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर समाहर्ता राजमोहन झा ने किया. संगोष्ठी में भाग लेने आये सभी अतिथियों का स्वागत प्रभारी जनसंपर्क पदाधिकारी नीतेश कुमार पाठक ने किया. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार ज्योतिष झा ने की. वहीं संगोष्ठी के सफल संचालन में जिला प्रेस एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश भगत उर्फ मंटू भगत की भूमिका सराहनीय रही. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर समाहर्ता राजमोहन झा ने मीडिया कर्मियों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि भारत जैसे बड़े लोकतांत्रिक देश में प्रेस हमेशा से एक जागरूक व सजग प्रहरी की भूमिका निभाता रहा है. जिले के मीडिया कर्मियों से उन्होंने ऐसी सजगता को आगे भी बरकरार रखने की अपील की. संगोष्ठी में मीडिया कर्मियों द्वारा जिला प्रशासन व मीडिया कर्मियों के बीच बढ़ती दूरी की बात उठाये जाने पर अपर समाहर्ता ने इसे गंभीरता से लेते बहुत जल्द दोनों महत्वपूर्ण स्तंभों के बीच परस्पर रिश्तों में सकारात्मक बदलाव के प्रति आश्वस्त किया. संगोष्ठी में एसडीपीओ रामपुकार सिंह, आइसीडीएस डीपीओ मंजूला कुमारी व्यास, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुबोध कुमार ने पत्रकारिता दिवस व देश में पत्रकारिता के इतिहास पर प्रकाश डाला. अधिकारियों ने कहा कि लोकतंत्र के प्रेस चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया एक सशक्त भूमिका निभाता रहा है. डीपीओ मंजुला व्यास ने कहा कि प्रेस समाज का दर्पण होता है. मीडिया के बिना समाज चल ही नहीं सकता है. वहीं एसडीपीओ ने समय बदल रहा है साथ ही मीडिया भी. उन्होंने कहा कि इस बात की ज्यादा जरूरत है कि मीडिया कर्मी युवाओं की जरूरतों व समस्याओं पर फोकस करें. ऐसे समाचार को प्रमुखता से छापें. इस बाद का भी ध्यान रखना जरूरी है कि अपराध संबंधी खबरें लिखने में जाने अनजाने अपराधियों का महिमा मंडन न हो. उन्हें समाज का हीरो नहीं बनने दिया जाये. वहीं फुलेंद्र कुमार मल्लिक, प्रशांत पराशर, अमोद ठाकुर, मृगेंद्र मणि सिंह, अमरेंद्र सिंह, एलपी नायक, पंकज रंजीत व परवेज आलम सहित अन्य पत्रकारों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पत्रकारिता जगत में बढ़ती चुनौतियों पर अपनी बात रखी. इस मौके पर सदर एसडीएम अनिकेत कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, जिला भू अर्जन पदाधिकारी वसीम अहमद, जिला नियोजन पदाधिकारी आकिफ वकास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजय कुमार व वरीय उपसमाहर्ता अजय ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. साथ ही जिला मुख्यालय के अलावा विभिन्न प्रखंडों से बड़ी संख्या में आये हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी अखबार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version