फारबिसगंज में दवा व्यवसायी की सरेआम गोली मार हत्या, अपराधी फरार

फारबिसगंज के एक प्रसिद्ध दवा व्यवसायी की सोमवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली गोली मार कर हत्या कर दी. दवा व्यवसायी पवन केडिया(52) पिता नंदकिशोर केडिया वार्ड संख्या पांच निवासी बताया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2020 6:27 AM

फारबिसगंज के एक प्रसिद्ध दवा व्यवसायी की सोमवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली गोली मार कर हत्या कर दी. दवा व्यवसायी पवन केडिया(52) पिता नंदकिशोर केडिया वार्ड संख्या पांच निवासी बताया जाता है.

पवन केडिया हॉस्पिटल रोड स्थित अपनी दवा दुकान जनता मेडिकल हॉल बंद कर अपने बड़े भाई ललित केडिया के साथ स्कूटी पर सवार हो कर शहर के वार्ड संख्या पांच स्थित अपने घर जा रहे थे. पवन स्कूटी चला रहे थे वे उनके बड़े भाई पीछे बैठे थे. दोनों भाई जैसे ही शहर के सदर रोड से स्टेट बैंक की तरफ जानेवाली बंद गली में पहुंचे कि बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने व्यवसायी पवन केडिया को गोली मार दी और मौके से फरार हो गये.

गोली की आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों ने खून से लथपथ दवा पवन केडिया को उठा कर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने जांचोपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने व्यवासायी के शरीर में दो गोली लगने की पुष्टि की. चिकित्सकों ने बताया कि मृत दवा व्यवसायी के जांघ के पास एक गोली व दूसरी गोली कंधे व छाती के बीच लगी है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी गौतम कुमार, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने अस्पताल व घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली व घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटे.

घटना की जानकारी मिलते ही व्यवसायी मूलचंद गोलछा, मुकेश उर्फ बंटी राखेचा, पप्पू लड्ढा, पवन गौतम, प्रदीप राठी, गोपाल अग्रवाल, वार्ड पार्षद उमाशंकर उर्फ बुलबुल यादव, मो इस्लाम, धीरज पासवान, देवेश गोलछा, मनीष गोलछा, सोनू गोलछा, मुखिया प्रदीप देव, मनोज सोनी, जदयू नेता रमेश सिंह, पवन मिश्रा, डॉ अभिषेक कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण सोनू, विनोद सरावगी, श्याम महेश्वरी, जेपी लड्ढा, सुशील सोमानी सहित बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी व प्रबुद्धजनों ने अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version