17 से 21 नवंबर तक संचालित होगा पल्स पोलियो अभियान फोटो:45-रैली में शामिल बीडीओ व अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मी. प्रतिनिधि, अररिया जिले में पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान रविवार से शुरू होगा. अभियान की सफलता को लेकर विभाग ने पूरी तैयारी की है. इसे लेकर शनिवार को जिले भर जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों को आयोजन किया गया. अभियान की सफलता को लेकर शनिवार को जिले भर में सघन जागरूकता अभियान संचालित किया गया. इस क्रम में सभी प्रमुख चिकित्सा संस्थानों से संबंधित बीडीओ व स्वास्थ्य अधिकारियों के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गयी. वहीं जिले के सभी प्रमुख सार्वजनिक स्थल व चौक-चौराहों पर फ्लैक्स व बैनर-पोस्टर लगाये गये. ताकि अभियान से संबंधित जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाया जा सके. इस क्रम में पीएचसी अररिया से निकाले गये जागरूकता रैली को बीडीओ अररिया अनुराधा कुमारी ने हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया. मौके पर बीडीओ अररिया अनुराधा कुमारी ने कहा क्षेत्र के हर कोने तक अभियान को पहुंचाने का लक्ष्य है. पीएचसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार निराला ने कहा कि प्रखंड प्रशासन से समन्वय से ग्रामीण व शहरी इलाकों में बूथ स्थापित किये गये हैं. इसके अलावा डोर-टू डोर अभियान संचालित कर उन बच्चों बच्चों को दवा का सेवन सुनिश्चित कराया जायेगा. जो किसी कारणवश बूथ पर नहीं आ पायेंगे. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मोईज ने बताया कि 17 से 21 नवंबर तक संचालित पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर सभी जरूरी तैयारियां की गयी है. अभियान के क्रम में शून्य से पांच साल तक के 5.70 लाख बच्चों का दवा सेवन कराने का लक्ष्य निर्धारित है. जागरूकता रैली में पीएचसी प्रभारी डॉ पंकज कुमार निराला, बीएचएम खतीब अहमद, बीसीएम डोली सिंह, यूनिसेफ के बीसीएम जय कुमार झा सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है