महर्षि मेंहीं साधना आश्रम में ध्यान शिविर का समापन

सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग

By Prabhat Khabar News Desk | December 27, 2024 7:59 PM
an image

17-प्रतिनिधि, अररिया शहर के जयप्रकाश नगर स्थित महर्षि मेंही साधना आश्रम में स्वामी शिवानंद सेवा सदन ट्रस्ट द्वारा सप्ताह ध्यान शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया. परम पूज्य स्वामी शिवानंद जी महाराज की 75 वीं जयंती समारोह मनाते हुए सप्ताह ध्यान शिविर का समापन किया गया. मौके पर ध्यान शिविर में आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए स्वामी शिवानंद जी महाराज ने कहा कि ईश्वर भक्ति की सफलता में शाश्वत सुख की प्राप्ति होती है. भक्ति को सदाचार से बल मिलता है. ज्ञान सत्संग सदाचार से मानव जीवन सफल होता है. सत्संग शिविर में बिहार व झारखंड के विभिन्न जिलों के श्रद्धालु शामिल हुए. सत्संग में स्वामी किशन लाल बाबा, स्वामी रविंद्र बाबा, स्वामी शांतानंद, बाबा सुमित बाबा, सुभाष बाबा, सिकंदर बाबा, सुरेंद्र बाबा,अखिल भारतीय सत्संग महासभा के मंत्री विजय यादव, स्वामी शिवानंद सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राम कृपाल विश्वास, सचिव विनोद विश्वास, योगेश यादव, स्वामी सीताराम बाबा, वार्ड संख्या सात के पार्षद श्याम कुमार मंडल, पंकज भारती,गोपाल प्रसाद चौरसिया,उपेंद्र यादव,मोहन यादव सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन शशि भूषण यादव ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version