फोटो-17-बैठक में मौजूद पूर्व मुखिया व अन्य. प्रतिनिधि, अररिया बुधवार को रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के खरहट पंचायत के मां काली मंदिर नंदकर खरहट व बैतौना के परिसर में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता खरहट पंचायत के पूर्व मुखिया बुद्धदेव विश्वास ने की. बैठक में ग्रामीणों के समक्ष मां काली मंदिर परिसर में मंदिर की विधि व्यवस्था व मां काली पूजा की तैयारी को चर्चा किया गया. इस बैठक में सभी ग्रामीणों समक्ष मंदिर के सचिव अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष का चयन किया. पूर्व मुखिया बुद्धदेव विश्वास ने बताया कि बुधवार को बैठक में ग्रामीणों के समक्ष मंदिर के अरबिंद कुमार विश्वास ग्राम नंदकर वार्ड संख्या 11 को अध्यक्ष व अनिल कुमार मंडल ग्राम बैतौना वार्ड 14 को सचिव व रघुनाथ विश्वास उपाध्यक्ष पद व कोषाध्यक्ष आमोद कुमार विश्वास खरहट वार्ड संख्या 04 निवासी को सौंपा गया. मौके पर पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि संतोष विश्वास, अशोक विश्वास, प्रो मानिकचंद विश्वास, मनोज विश्वास ,बबलू विश्वास, बीरेंद्र विश्वास,धीरज विश्वास ,कमल विश्वास, दयानंद विश्वास, अनिल विश्वास, उप मुखिया प्रतिनिधि अजय विश्वास सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे. —————- भवानीपुर में रेलवे फाटक को ले पूर्णिया सांसद को सौंपा ज्ञापन फोटो-16- पप्पू यादव को ज्ञापन देते बथनाहा सरपंच प्रतिनिधि. बथनाहा. बथनाहा के भवानीपुर गांव समीप रेलवे में समपार फाटक की व्यवस्था करवाने की मांग को लेकर बथनाहा के सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम ने जेपी सभागार फारबिसगंज में आये पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से मिलकर रेलवे फाटक निर्माण को लेकर होने वाली समस्या से अवगत कराया. इस दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर किए हुए मांग पत्र सांसद को सौंपा है. सांसद श्री यादव ने आश्वासन दिया है कि इस समस्या को रेलमंत्री को अवगत कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है