श्रीविष्णु विराट यज्ञ को लेकर बैठक

30 मार्च से प्रारंभ होगा संकीर्तन व हवन

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:23 PM

प्रतिनिधि, फारबिसगंज 29 मार्च से होने वाले 11 दिवसीय श्रीविष्णु विराट रूप का दर्शन व मानस यज्ञ व नवाह संकीर्तन को लेकर गुरुवार की संध्या स्थानीय कोठीहाट रोड स्थित यज्ञ स्थल पर श्रीविष्णु यज्ञ समिति के सदस्यों की बैठक की गयी. जिसमें आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत कर आगामी यज्ञ की सफलता को लेकर विचार-विमर्श कर रूप रेखा तैयार की गयी. बैठक में सैकड़ों की संख्या में यज्ञ समिति के सदस्यों सहित शहर के गणमान्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में उपस्थित भक्तों ने कहा की श्री विष्णु यज्ञ का इस बार 36वां वार्षिकोत्सव है. इसे धूमधाम से मनाया जायेगा. आगामी 29 मार्च को मानस यज्ञ प्रारंभ होगा. जबकि दूसरे दिन यानी 30 मार्च से संकीर्तन व हवन कार्य प्रारंभ होगा. समापन 08 अप्रैल को होगा. यज्ञ समाप्ति के दिन शहर में गाजे-बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली जायेगी. इस मौके पर राम कुमार केसरी, राज कुमार केसरी, ओम प्रकाश केसरी, पार्षद मनोज सिंह, सुरेश केसरी, पिंटू केसरी, संजय केसरी, प्रेम केसरी, संजय अग्रवाल, देवेंद्र सिंह, सुधीर केसरी, विष्णु केसरी, प्रमोद साह, पवन साह, निर्भय केसरी, विजय केसरी, उपेंद्र केसरी सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version