फोटो-6-बैठक में शामिल नप कर्मी व वार्ड पार्षद प्रतिनिधि, जोगबनी जीआइएस (ज्योग्राफी इन्फॉर्मेशन सिस्टम) बेस मैप व प्रॉपर्टी सर्वे कार्य प्रारंभ करने को लेकर शुक्रवार को जोगबनी नगर परिषद सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में नप कर्मी सहित वार्ड के पार्षद शामिल हुए. बैठक के दौरान सर्वे के संबंध में इस कार्य के सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक प्रीति कुमारी ने सभी को विस्तार से बताते हुए कहा कि सरकार द्वार यह सर्वे करवाया जा रहा है. इसके तहत नगर के हर घर का सर्वे डिजिटल तरीके से होना है साथ ही घर में प्रॉपर्टी नंबर प्लेट लगाया जायेगा. यह एक तरह से डिजिटल सर्वे है जो ज्योग्राफी इन्फॉर्मेशन सिस्टम बेस मैप के तहत होगी. इस मौके पर नगर कॉर्डिनेटर, उप मुख्य पार्षद, प्रकाश पावन, सुनील यादव, विजय अली, संजय सिंह, सतीश कौशिक, रोशन निराला, जेई अरविंद कुमार, वाकर आलम, संजीत कुमार साह, खालिद, मिथिलेश कुमार, सज्जन रजक सहित अन्य कर्मी मौजूद थे. बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठक फोटो-5-बैठक में मौजूद बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में शुक्रवार को बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई अररिया बाल संरक्षण समिति कुर्साकांटा व जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज की मौजूदगी में प्रखंड के पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों सहित ग्राम पंचायत सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई. बैठक में बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी सहित अन्य सामाजिक कुरीति को दूर करने को लेकर एक दिवसीय बैठक सह क्षमता वर्धन कार्यालय का आयोजन किया गया है. वहीं जागरण कल्याण भारती फारबिसगंज के संजय कुमार ने बताया कि इसे लेकर पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, जिप सदस्य को निर्देश दिया गया है कि उपरोक्त सामाजिक कुरीति को दूर करने को लेकर सभी के सहयोग की अपेक्षा है. इसे लेकर पंचायती राज पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों को सहयोग करने की बात कही. वहीं उप प्रमुख बीवी जाहिदा ने बताया कि सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए न केवल विभाग या सरकार वरन सभी की सहभागिता सुनिश्चित होनी चाहिए. मौके पर बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, यूनिसेफ प्रतिनिधि आभाष कुमार, पीएसआइ अनिल उरांव, जिप सदस्य रघुनाथ सिंह, उप प्रमुख प्रतिनिधि मो हन्नान, मुखिया चंद्रानंद मंडल, मुखिया मो मतलूब आलम, मुखिया मो फिरोज आलम, मुखिया वीणा देवी, मुखिया प्रमोद यादव, मुखिया जयकृष्ण सिंह, मुखिया प्रतिनिधि दुर्गानंद मिश्र, अरविंद मंडल, देवेंद्र कुमार सिंह, डायमंड वर्मा सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है