Loading election data...

यूजर चार्ज वसूली को लेकर बैठक

बैठक में लिये गये कई निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 8:17 PM

फोटो:48-बैठक में मौजूद बीडीओ व अन्य. प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड कार्यालय स्थित सभा भवन में सोमवार को बीडीओ की अध्यक्षता में स्वच्छता को लेकर यूजर चार्ज वसूली को लेकर बैठक आयोजित की गयी. जानकारी देते बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि बैठक में शामिल प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदार व विभिन्न पंचायतों में संचालित स्वच्छता कार्य को लेकर प्रतिनियुक्त स्वच्छता पर्यवेक्षक को लेकर यूजर चार्ज वसूली में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ हीं पीडीएस दुकानदार को निर्देश दिया गया है कि पीडीएस दुकान आने वाले लाभार्थियों को यूजर चार्ज देने को लेकर प्रेरित करने की बात कही. मौके पर एमओ आदिल अली, बीसी श्यामनंदन प्रसाद, पीडीएस दुकानदार धर्मनाथ सिंह, महानंद मंडल, नरेश मोहन झा, रूबी कुमारी, हसन रजा, कुमार सत्यम, मनोज यादव, राजेंद्र यादव, भरत लाल मंडल, देवीलाल साह, स्वच्छता पर्यवेक्षक अमरनाथ ठाकुर, विजय कुमार मंडल, बरूण कुमार, मो इंजार, पूनम भारती, चुन्नी देवी, संतोष राम, मंटू बेसरा, विष्णुदेव मंडल, अभिषेक सौरभ, राजकमल मंडल व अन्य मौजूद रहे. ——————- राजद की बैठक में नये सदस्य बनाने पर चर्चा फोटो:49- बैठक में शामिल राजद कार्यकर्ता. प्रतिनिधि, जोगबनी जोगबनी राजद की एक बैठक रविवार को यंग मैंस क्लब परिसर में नगर अध्यक्ष विकास कुमार विक्की की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. रविवार को आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती व बिहार में गिरती विधि व्यवस्था को लेकर चर्चा की गयी. इस मौके पर नगर अध्यक्ष विकास कुमार विक्की ने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन में नये सदस्य बनाये जाने पर बल देते हुए कहा कि बिहार में हर मोर्चे पर डबल इंजन की सरकार फेल है. प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. लोगों का मोह वर्तमान सरकार से भंग हो चुका है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वार्ड स्तर पर लोगों के बीच जाकर गिरती विधि व्यवस्था पर चर्चा कर डबल इंजन की सरकार की खामियों को उजागर करने का काम करें. इस मौके पर राजद जिला महासचिव विक्रम सिंह,नगर उपाध्यक्ष मासूम भाई उर्फ गुड्डू, पूर्व राजद नगर अध्यक्ष संजय यादव, राजकुमार, मो नईम शेख सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version