30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी विद्यालय के संचालकों व शिक्षकों के साथ की बैठक

सांस्कृतिक कला केंद्र चयन के संदर्भ में की चर्चा

सांस्कृतिक कला केंद्र चयन के संदर्भ में की चर्चा फारबिसगंज. अनुमंडल कार्यालय परिसर में अवस्थित सभागार परिसर में एसडीओ शैलजा पांडेय की अध्यक्षता में एक आवश्यक व महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के निजी विद्यालयों के संचालक व शिक्षकों ने भाग लिया. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक कला केंद्र चयन के संदर्भ में चर्चा की गयी. जिस पर मौजूद निजी विद्यालयों के संचालकों व शिक्षकों ने स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के विकास के लिए विभिन्न तरह के सांस्कृतिक प्रशिक्षण व कला केंद्र खोलने पर अपने-अपने महत्वपूर्ण विचारों व सुझावों को रखा. इस मौके पर एसडीओ ने कहा कि अनुमंडल प्रशासन द्वारा स्थाई भवन निःशुल्क मुहैया कराया जायेगा व प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक को मानदेय राशि की भी व्यवस्था की जायेगी. उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से सुझाव भी मांगा कि प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों से क्या शुल्क लिया जाये, जिससे प्रशिक्षण लेने वाले बच्चों से प्राप्त शुल्क को प्रशिक्षक को प्रतिमाह मानदेय दिया जा सके. उन्होंने बैठक में उपस्थित निजी विद्यालय संघ के जिलाध्यक्ष सूर्यनारायण गुप्ता से कहा कि संघ से जुड़े विद्यालय संचालकों से मंत्रणा कर एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल प्रशासन को सुझाव दें जिससे जल्द से जल्द प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा सके. यही नहीं एसडीओ ने कहा कि इसके शिक्षक संघ के लोग जो भी सरकारी भवन का सुझाव देंगे उसका चयन कर स्वीकृति दी जायेगी. बैठक में मुख्य रूप से निजी विद्यालय संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुभाष कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, अशोक भारती, सुजीत सिंहा, कर्नल कुमार दास, नौशाद अंसारी सहित अन्य निजी विद्यालय के संचालक व शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें