सदस्यों को पौधा देकर किया सम्मानित

वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक

By Prabhat Khabar Print | June 28, 2024 10:55 PM

अररिया. कृषि विज्ञान केंद्र में 15 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक केवीके सभागार में आयोजित हुई. जिसमें वर्ष 2023-24 का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत की गयी व वर्ष 2024 का प्रस्तावित कार्य योजना पर चर्चा की गयी. इस 15वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर भागलपुर के सह निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ आर्यन सिंह ने की. इस बैठक की शुरुआत सभी सम्मानित सदस्यों को फलदार बाल वृक्ष देकर उन्हें सम्मानित किया गया. बैठक की कार्यवाही की शुरुआत कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान डॉ विनोद कुमार द्वारा प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत कर किया गया. प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के बाद सह-निदेशक प्रसार शिक्षा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर के डॉ आरएन सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक कृषि विज्ञान केंद्र के लिए अनिवार्य है. क्योंकि इसी बैठक के माध्यम से इनके द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की जाती है व आने वाले समय में क्या कार्य योजना होना चाहिए. इसपर किसानों व स्थानीय पदाधिकारियों के साथ साल में एक बार विचार-विमर्श किया जाता है. इनकी उपलब्धियों पर भी चर्चा की जाती है. वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केंद्र अररिया के डॉ बिनोद कुमार ने कहा कि अररिया जिला में पोटाश की काफी कमी देखी गई है. जिसके लिए हमलोगों ने कृषकों के खेतों में परीक्षण की तैयारी की है. ताकि पोटाश की मात्रा को बढ़ायी जा सके. पर्यावरण के लिए व किसानों के दिशा व दशा बदलने के साथ उनकी आमदनी दोगुना करने के लिए कार्य योजना बनी है. आशा है कि कृषि विज्ञान केंद्र अररिया इस पर पूर्ण खरा उतरने की कोशिश करेगी. किसानों ने भी इस बैठक की सराहना की व कहा कि इस बैठक की सभी चर्चाएं किसानों के हित में हैं. इससे हमलोगों के आय में अवश्य वृद्धि होगी. बैठक में आवश्यक सुझाव व मार्गदर्शन भी दिया गया. जिसमें मुख्य रूप से केवीके को नाबार्ड से समन्वय स्थापित कर कार्य करने का सुझाव दिया गया है. इस बैठक में डीडीएम नाबार्ड अररिया, जिला कृषि पदाधिकारी अररिया, सहायक निदेशक उद्यान अररिया, सहायक कृषि अभियंत्रण अररिया, आकाशवाणी पूर्णिया, जिला पशुपालन पदाधिकारी अररिया, जिला मत्स्य पदाधिकारी अररिया, आरसेटी एसबीआई अररिया व सलाहकार समिति की सम्मानित महिला सहित पुरुष सदस्य किसान उपस्थित हुए. सम्मानित सदस्यों द्वारा अपने विचार व सलाह को इस बैठक में रखा गया। जिले व जिले के किसानों के बेहतरी के लिए सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा कार्य योजना पर चर्चा किया गया. जिससे किसानों की आमदनी में बढ़ोतरी हो. बैठक की समाप्ति डॉ संजीव कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देने के बाद हुआ. इस बैठक में केंद्र के वैज्ञानिक डॉ संजीत कुमार, डॉ एके मौर्य, डॉ प्रतिभा कुमारी, मनीष कुमार व आफताब आलम सहित अन्य मौजूद थे. .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version