19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा नगर मंडल में चलाया सदस्यता अभियान

बैठक में लिये कई निर्णय

फोटो:-6- कार्यशाला में मौजूद भाजपा अधिकारी व कार्यकर्ता. अररिया. भाजपा द्वारा दीनदयाल नगर मंडल में सदस्यता अभियान को लेकर एक कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया. इसमें बैठक की अध्यक्षता सनी कुमार सिंह ने की. वहीं मुख्य अतिथि में भाजपा के जिला संयोजक समरनाथ सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मृत्युंजय झा, मंडल के वर्तमान मुखिया प्रतिनिधि राजेश कुमार सिंह, महामंत्री अशोक मंडल, मिथुन मंडल, रोशन सिंह सहित मंडल के सभी पदाधिकारी मौजूद थे. ———– हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी ने अररिया डिफेंडर को हराया फोटो:-7-कॉलेज स्टेडियम में दोनों टीम के खिलाड़ी. प्रतिनिधि, अररिया अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34 वां भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का छठा मैच अररिया डिफेंडर क्रिकेट क्लब व हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी के बीच शनिवार को खेला गया. अररिया डिफेंडर क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.1 ओवर में 10 विकेट खोकर सिर्फ 95 रन ही बना पायी. अररिया डिफेंडर क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए इफ्तिखार ने 23 रन, अमन ने 26 व नदीम ने 17 रन का योगदान अपने टीम को दिया. हामिद क्रिकेट क्लब के तरफ से गेंदबाजी करते हुए अरमान ने 03 विकेट, अर्पित ने 03 विकेट व आशिफ ने 02 विकेट चटकाये. वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी हामिद क्रिकेट क्लब जोगबनी की टीम 13.1 ओवर में 03 विकेट के नुकसान पर अपना लक्ष्य हासिल कर लिया. हामिद क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलते हुए नसीर ने नाबाद 37 रन, कोनेन ने 21 रन व ग्याश ने 14 रन का योगदान दिया. अररिया डिफेंडर क्रिकेट क्लब की तरफ से गेंदबाजी करते हुए इफ्तिखार ने 02 विकेट व नदीम ने 01 विकेट चटकाये. इस मैच में हामिद क्रिकेट क्लब, जोगबनी ने 07 विकेट से जीत दर्ज की. शनिवार को खेले गए मैच में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हामिद क्रिकेट क्लब के नसीर अंसारी को दिया गया. इस मैच में अंपायर की भूमिका में सम्राट रॉय व पंकज कुमार थे. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर अलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता व वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्स मैन राजेश सहित अन्य मौजूद थे. बताया गया कि रविवार का मैच एमएससीसी फारबिसगंज व एफसीएबी के बीच खेला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें