नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

नाला नहीं रहने से होती है परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 9:30 PM

फोटो-27- एसडीओ को आवेदन देने अनुमंडल कार्यालय पहुंचे ग्रामीण. प्रतिनिधि, फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर पंचायत कुबेर टोला वार्ड संख्या 13 में जल निकासी को लेकर नाला के नही रहने व नाला का पानी सड़क पर लगे रहने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर कुबेर टोला निवासी दर्जनों लोगों ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर नाला निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित एक लिखित आवेदन एसडीओ को सौंपा. नाला निर्माण के मांग को लेकर एसडीओ को लिखित आवेदन सौंपने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचने वाले ग्रामीणों में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी. एसडीओ को आवेदन सौंपने के लिए अनुमंडल कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों में मो इकबाल अंसारी,मो मिकाइल अंसारी,इजराईल अंसारी, सुशीला देवी,मुन्नी देवी, सरिता देवी, रोजा देवी सहित अन्य ने बताया कि रामपुर उत्तर पंचायत के वार्ड संख्या 13 कुबेर टोला में नाला नहीं रहने से उनलोगों के सामने जल निकासी की बहुत बड़ी समस्या है. उक्त टोला में लगभग छह सौ घर है एक घर में लगभग सात आठ लोगों का एक परिवार है. जिन्हें नाले का पानी, टॉयलेट का पानी निकालने की बहुत बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने एसडीओ को दिए आवेदन में कहा है कि नाला निर्माण कराये जाने को ले कर वे सभी लोग पंचायत के मुखिया तनवीर आलम के पास कई बार जा चुके है, लेकिन मुखिया जी को उनलोगों की समस्या का लेकर कोई परवाह ही नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version