अप्रकाशित रिजल्ट व नियुक्ति को लेकर सौंपा ज्ञापन
मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे आवाज
1-प्रतिनिधि अररिया
एनआइओएस डीएलएड डिप्लोमाधारी टीआरइ 2.0 के सफल अभ्यर्थियों ने बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी) द्वारा उनके रोके गये रिज़ल्ट व नियुक्ति को लेकर ज्ञापन सौंपा. अभ्यर्थियों ने यह ज्ञापन जदयू नेत्री शगुफ्ता अजीम व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम को उनके अररिया स्थित आवास पर दिया. ज्ञापन में बीपीएससी द्वारा टीआरइ 2.0 के परिणाम पर रोक के मुद्दे को उठाया गया. जल्द से जल्द रिज़ल्ट प्रकाशित कर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग की गयी.मुख्यमंत्री के समक्ष उठाएंगे आवाज
अभ्यर्थियों ने आगामी 22 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अररिया दौरे के मद्देनजर इस मांग को उनके समक्ष रखने का आग्रह किया. छात्रों ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री उनकी समस्या का समाधान निकालेंगे. जदयू नेत्री सह पूर्व विधायक प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम व जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम ने छात्रों को आश्वासन दिया कि वे मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाएंगे.सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला
अभ्यर्थियों ने अपने ज्ञापन में 10 दिसंबर 2024 को माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिए गये आदेश का भी उल्लेख किया. इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि 10 अगस्त 2017 तक विद्यालय में कार्यरत रहकर एनआइओएस से डीएलएड का प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नई नौकरी व प्रोन्नति के लिए वैध और मान्य हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद, बीपीएससी ने उत्तराखंड के एनआइओएस मामले के कारण टीआरइ 2.0 का परिणाम रोक दिया था. छात्रों ने शिक्षा विभाग व आयोग से सर्वोच्च न्यायालय के इस आदेश का पालन करते हुए जल्द से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की अपील की. ज्ञापन देने वालों में शामिल मो अकमल फारूक, जूही वकील, साबरीन नूर, बानू प्रवीण, सलमा प्रवीण, सादिका प्रवीण, निकहत प्रवीण व महताब अंजुम सहित अन्य अभ्यर्थी शामिल थे. शगुफ्ता अजीम और आफताब अजीम ने भरोसा दिलाया कि जब तक टीआरइ 2.0 के सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो जाती, वे हर संभव मदद करेंगे. अब मुख्यमंत्री के अररिया दौरे पर इन अभ्यर्थियों की मांगों पर सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है