चार चक्का वाहन की ठोकर से अधेड़ की मौत, पुत्र घायल
नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज बस स्टैंड के समीप मंगलवार की शाम सड़क पार करने के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल हो गयी.
नरपतगंज. नरपतगंज-फारबिसगंज एनएच के नरपतगंज बस स्टैंड के समीप मंगलवार की शाम सड़क पार करने के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत घटना स्थल हो गयी. वहीं मृतक का पुत्र घायल बताया जा रहा है. मृतक में नरपतगंज नगर पंचायत के वार्ड 18 निवासी 55 वर्षीय शिवरंजन पोद्दार पिता स्व अर्जुन पोद्दार बताया जा रहा है. वहीं घायल में 25 वर्षीय सोनू पोद्दार बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों पिता-पुत्र मंगलवार की शाम नरपतगंज बाजार जाने के क्रम में बस स्टैंड के पास एनएच पार कर रहा था. इसी बीच चार चक्का वाहन की ठोकर से दोनों घायल हो गये. घटना के बाद सूचना पर पहुंचे नरपतगंज पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त चार चक्का वाहन को जब्त कर थाना लाया. वहीं घायल दोनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक कुमार मार्तंडय ने 55 वर्षीय शिवरंजन पोद्दार को मृत घोषित कर दिया गया. इधर घटना के बाद जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है