मछली मारने के क्रम में डूबने से अधेड़ की मौत
अररिया प्रखंड के बोची गांव में हादसा
ताराबाड़ी. मछली मारने के क्रम में अररिया प्रखंड के बोची गांव के एक अधेड़ की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान बोची वार्ड संख्या चार निवासी 50 वर्षीय रहीम के रूप में हुई है. जानकारी अनुसार मृतक रहीम परमान नदी घाट पुल के पास बकरा धार में बुधवार सुबह मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच वे पानी की तेज धार में डूब गये. किसी ने उन्हें डूबते देख ग्रामीणों को बुलाया. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उनको पानी से निकाला. हालांकि तबतक उसकी मौत हो गयी थी. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से ग्रामीणों के बीच मातमी सन्नाटा पसरा है. मुखिया अलीहसन उर्फ पौवा, जसीमुद्दीन, मुसफिक, जुबैर आलम, मुस्तकीम, नवाज अजहर, शाबीत अजीम ने प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है