बस स्टैंड के निर्माण में जमीन के एनओसी की मांग को लेकर प्रभारी मंत्री से मिले मुख्य पार्षद

एबीसी नहर के निकट सिंचाई प्रमंडल की है जमीन

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 6:30 PM

एबीसी नहर के निकट सिंचाई प्रमंडल की जमीन पर बस स्टैंड के निर्माण का सौंपा दस्तावेज

फोटो:31-प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा को बस स्टैंड के निर्माण संबंधी दस्तावेज सौंपते मुख्य पार्षद विजय मिश्रा व धीरज नयन.

प्रतिनिधि, अररिया

एक बार पुन: बस स्टैंड के निर्माण को लेकर मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा मुखर हो गये हैं. पिछले बार दिल्ली तक जाकर उन्होंने बस स्टैंड के निर्माण को लेकर काफी प्रयास किया था, लेकिन यह प्रकिया ठंडे बस्ते में जाती कि इस बार मुख्य पार्षद विजय कुमार मिश्रा पुन: मंत्री बिहार सरकार उद्योग एवं पर्यटन विभाग सह प्रभारी मंत्री नीतीश मिश्रा से रविवार की सुबह अररिया सर्किट हॉउस में मिले. मुख्य पार्षद ने अररिया बस_स्टैंड निर्माण से संबंधित कागजात सौंपे. इस संबंध में मुख्य पार्षद श्री मिश्रा ने बताया कि एबीसी नहर के पश्चिम में सिंचाई विभाग की जमीन खाली है, जिसमें बस स्टैंड का निर्माण प्रस्तावित है. लेकिन सिंचाई विभाग के द्वारा जमीन का एनओसी नहीं दिया जा रहा है, अगर जमीन का एनओसी नगर परिषद को मिल जाये तो अररिया में एक सुसज्जित बस स्टैंड का निर्माण कार्य पूरा हो जायेगा. ऐसे में हम लोग जिले के प्रभारी मंत्री से मिल कर उन्हें बस स्टैंड के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. वहीं प्रभार मंत्री नीतीश मिश्रा ने आश्वासन दिया है कि वे इस पर यथासंभव सहयोग करेंगे, संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर जमीन का एनओसी दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. मुख्य पार्षद श्री मिश्रा के साथ उनके पुत्र धीरज नयन भी मौजूद थे.

पर्यावरण की रक्षा को लेकर 56वीं वहिनी ने किया पौधरोपण

बथनाहा. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात अररिया जिला अंतर्गत 56वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल बथनाहा द्वारा सीमाओं की सुरक्षा के अतिरिक्त सृष्टि जीवन की रक्षा के लिए पौधरोपण किया गया. इसी कड़ी में पर्यावरण की रक्षा के लिए कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम 56वीं वाहिनी के निर्देशन में वाहिनी व समस्त बाह्य सीमा चौकी स्तर तक समस्त अधिकारीयों, कार्मिकों, ग्रामीणों व संदीक्षा सदस्याओं द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. बताया कि वर्ष 2024 में 15,000 पौधे लगाने का लक्ष्य 56 वीं वाहिनी द्वारा रखा गया है. जिसे ससमय पौधरोपण किया जायेगा. समस्त बाह्य सीमा चौकी स्तर तक विभिन्न सरकारी विद्यालयों में स्कूली बच्चों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया व वाहिनी मुख्यालय के आवासीय परिसर में संदीक्षा सदस्याओं व महिला कार्मिकों द्वारा विभिन्न प्रजाति के पौधों का पौधरोपण किया गया है. स्कूली शिक्षक, शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं व स्थानीय ग्रामीण शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version