सदर अस्पताल में मातृ-शिशु अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन

मंत्री ने गिनाईं स्वास्थ्य विभाग की उपलब्धियां

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 7:54 PM
an image

स्वास्थ्य मंत्री ने 29 करोड़ की स्वास्थ्य योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

-20-19-

प्रतिनिधि, अररिया

रविवार को अररिया सदर अस्पताल पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जहां सदर अस्पताल परिसर में नवनिर्मित एमसीएच व फारबिसगंज में निर्मित एमएनसीयू भवन का उद्घाटन किया. वहीं जिले के तीन प्रखंडों में प्रस्तावित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास किया. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पिछले कुछ सालों में राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था व सुविधाओं में होने वाले सुधार को भी गिनाया. सदर अस्पताल परिसर में आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में वो खुद व दोनों उप मुख्यमंत्री टीम के रूप में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए दिन रात परिश्रम कर रहे हैं. केंद्र की सरकार व पीएम मोदी बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए भरपूर सहयोग दे रहे हैं. परिस्थितियां तेजी से बदली हैं. डबल इंजन की सरकार के काम करने का परिणाम स्वास्थ्य सेवा की क्षेत्र में साफ दिखता है. इशारों- इशारों में उन्होंने पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली का जिक्र करते हुए कहा कि पीएमसीएच जैसे अस्पताल में भी रुई व सुई तक उपलब्ध नहीं होती थी. कुछ भवन जरूर बने थे. लेकिन सुविधा कुछ नहीं थी. पर 2005 के बाद से परिस्थितियां तेजी से बदली हैं. जिला व अन्य बड़े सरकारी अस्पताल तो सुविधा संपन्न हुए ही हैं. अब स्वास्थ्य उप केंद्र भी क्रियाशील हो चुके हैं. वहां एएनएम पदस्थापित हैं. बच्चों व गर्भवती महिलाओं का उपचार हो रहा है. राज्य का स्वास्थ्य विभाग छोटी छोटी व्यवस्था व सुविधाओं पर नजर रख रहा है.

बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी हुए हैं बहाल

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में 18 हजार नर्सों के साथ स्वास्थ्य विभाग में कुल 38 हजार नियुक्तियां की थी. वर्ष 2021 में उन्होंने 1450 लैब टेक्नीशियन की बहाली की. अगले कुछ महीनों में करीब तीन हजार टेक्नीशियन और बहाल हो जायेंगे. अगले तीन-चार महीने में स्वास्थ्य विभाग में 17 हजार 500 नियुक्तियां और होंगी. दंत चिकित्सकों के 880 नये पद सृजित करवाये गये हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अररिया आरएस में बन रहे एएनएम, जीएनएम इंस्टीट्यूट का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ तकनीकी कारणों से इंस्टीच्यूट का निर्माण नहीं हो सका है. अब फिर से निविदा की प्रक्रिया शुरू हुई है. जून 2025 तक इसका निर्माण पूर्ण कराने का लक्ष्य तय किया गया है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है एमसीएच अस्पताल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 2167 लाख की लागत से बने एमसीएच अस्पताल का उद्घाटन हुआ है. जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लेश है. लिफ्ट भी लगा हुआ है. बेड तक ऑक्सीजन पाइप पहुंचाया गया है. ऐसे अस्पताल की कल्पना पूर्व में मुमकिन नहीं थी. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन थिएटर भी मॉड्यूलर बन रहा है. दवाओं की उपलब्धता के बाबत उन्होंने कहा कि अररिया सदर अस्पताल में ही 341 तरह की दवा उपलब्ध है. इसी तरह पीएचसी व स्वास्थ्य उप केंद्रों तक में सैकड़ों प्रकार की दवा उपलब्ध है. स्वास्थ्य मंत्री ने अपने संबोधन के क्रम में नर्सिंग स्टॉफ के मेहनत की जम कर तारीफ की. वहीं चिकित्सकों से कहा कि वे लोगों को और बेहतर सेवा उपलब्ध करायें. उनकी उपस्थिति से मरीजों को संबल मिलता है. समारोह में स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने किया. इस मौके पर स्थानीय सांसद प्रदीप कुमार सिंह, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, नरपतगंज विधायक जय प्रकाश यादव, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू, राष्ट्रीय परशुराम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार झा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा, भाजपा नगर अध्यक्ष संजय कुमार अकेला सहित स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version