कुर्साकांटा के सिझुआ से प्रेम प्रसंग में अपहृत नाबालिग बरामद
पहरण मामले में नाबालिग के पिता द्वारा कुर्साकांटा थाना में कांड 75/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था
कुर्साकांटा. कुर्साकांटा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत लक्ष्मीपुर के सिझुआ से गत दिनों घर से नाबालिग का अपहरण मामले में नाबालिग के पिता द्वारा कुर्साकांटा थाना में कांड 75/2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. अपहरण को लेकर दर्ज प्राथमिकी मामले में कुर्साकांटा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात प्राथमिकी आरोपी अपहर्ता जिला मुख्यालय स्थित ओमनगर वार्ड संख्या 08 निवासी रवि कुमार चौहान पिता मनोज चौहान को गिरफ्तार कर लिया. वहीं सोमवार की संध्या गुप्त सूचना के आधार पर अपहृत नाबालिग को भी कुर्साकांटा पुलिस ने जिला मुख्यालय से गिरफ्तार कर थाना लाया. जहां से मंगलवार को 164 का बयान दर्ज कराने को लेकर न्यायालय भेजा गया है. जानकारी देते थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि प्रेम प्रसंग में अपहृत नाबालिग को बरामद कर न्यायालय भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रेम प्रसंग में शामिल अपहर्ता को रविवार की संध्या गिरफ्तार कर सोमवार को ही न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया है. एक प्राथमिकी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है