नाबालिग के साथ दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

परिजनों पर लगाया मारपीट का आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:50 PM

प्रतिनिधि, कुर्साकांटा कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 05 आमबाड़ी टोला मरातीपुर में बीते 28 नवंबर 2024 को घर से शौच को निकली नाबालिग के साथ पड़ोस के ही युवक ने दुर्व्यवहार किया. पीड़ित परिजनों ने कुर्साकांटा थाना में पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग घर से शौच करने निकली. काफी देर तक तक घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजने लगे. खोजने के क्रम में नाबालिग को पड़ोसी युवक को अनैतिक कार्य में शामिल दिखा. शोरगुल करने पर आरोपित के परिजनों ने नाबालिग के परिजनों के साथ गाली गलौज के साथ मारपीट शुरू कर दी. वहीं परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज कराने में विलंब का कारण स्थानीय स्तर पर पंचायती होना बताया. दर्ज प्राथमिकी में मुख्य आरोपित समेत मारपीट में शामिल आरोपित के चार अन्य परिजनों को आरोपी बनाया गया है. थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि नाबालिग के साथ पड़ोसी युवक ने दुर्व्यवहार की घटना को अंजाम देने को लेकर पीड़ित परिजनों ने पांच के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. अनुसंधान कर दोषी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. ——— छह वर्षीय बच्ची आग में झुलसी कुर्साकांटा. प्रखंड मुख्यालय पंचायत के डहुआबाड़ी वार्ड संख्या 14 में रविवार की सुबह चूल्हा में खाना बनाने के क्रम में छह वर्षीय बच्ची खुशबू पिता मो संजर चूल्हा से निकलने वाली आग की लपटों के बीच आ गयी. जिससे वह गंभीर रूप से जल गयी. परिजनों ने आनन फानन में बच्ची को लेकर पीएचसी पहुंचा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची का पांव, पीठ जला है. इलाज किया जा रहा है. बच्ची खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version