अररिया आरएस से लापता व्यवसायी पहुंचा मुंबई, एसआइटी ने किया बरामद

एसआइटी को मिली सफलता

By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2024 7:55 PM

फोटो:-19- व्यवसायी अजय अग्रवाल (फाइल फोटो) फोटो:-20- जानकारी देते अमित रंजन, एसपी. प्रतिनिधि, अररिया अररिया आरएस के मिलन चाय व्यवसायी अजय अग्रवाल गत 13 अक्तुबर को रहस्यमय ढंग से गायब हो गये थे. जिसे एसपी अमित रंजन की तत्परता पर गठित पुलिस टीम ने मुंबई से तीन दिन बाद सकुशल बरामद कर लिया है. आरएस थाना क्षेत्र अंतर्गत केडिया टोला वार्ड संख्या 04 निवासी कारोबारी अजय अग्रवाल (55) पिता स्व लक्ष्मी नारायण के दुर्गापूजा समय अचानक से गुमशुदगी ने न सिर्फ व्यापार जगत में हलचल मचाई थी. बल्कि जिले के कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया था. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी अमित रंजन ने तुरंत एसआइटी का गठन करते हुए एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया था. ज्ञात हो कि एसआइटी की प्रारंभिक जांच में अजय अग्रवाल के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल (सीडीआर) निकाला गया. जिससे यह ज्ञात हुआ कि लापता व्यवसायी का टिकट सीमांचल एक्सप्रेस में बुक था. इसके बाद पुलिस ने व्यवसायी अग्रवाल का मोबाइल लोकेशन को ट्रैक किया. जो पहले दिल्ली व पुनः वाराणसी में मिला. जिसमें टीम जब वाराणसी पहुंची तो अग्रवाल मुंबई के लिए निकल चुके थे. जहां मुंबई पुलिस के सहयोग से जिस होटल में अग्रवाल रुके. उस जगह का ट्रैक करते हुए व्यवसायी को सकुशल बरामद कर लिया गया है व एसआइटी टीम द्वारा उन्हें वापस अररिया लाया जा रहा है. तकनीकी जांच से खुलासा करते हुए एसपी ने बताया कि अग्रवाल ने दिल्ली पहुंचने के बाद नया मोबाइल नंबर इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था. जिससे उन्हें ट्रेस करना मुश्किल साबित हो रहा था. एसआइटी टीम ने बारीकी से जांच करते हुए बिना देरी किये वाराणसी से मुंबई पहुंचकर व्यापारी को सुरक्षित बरामद कर लिया है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए अभी ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी है. अग्रवाल के अचानक गायब होने की असल वजह अबतक स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस उक्त मामले की गहन जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version