सड़क निर्माण में अनियमितता मामले के शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे विधायक
सड़क निर्माण में अनियमितता मामले के शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे विधायक
नरपतगंज फुलकाहा थाना के बथनाहा-बीरपुर मुख्य मार्ग बलुवाही होते हुए नरपतगंज नगर पंचायत के सलहेस चौक तक बने पक्की सड़क तीन माह में टूटने लगा है. जिसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग व नरपतगंज विधायक को पत्र भेज कर जांच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई करने की मांग किया था. जिसके बाद शुक्रवार को नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव ने उक्त स्थल पर पहुंचकर सड़क की जांच करते हुए स्थानीय ग्रामीणों से कई महत्वपूर्ण जानकारी लिया. इसके बाद उन्होंने विभाग के अधिकारियों को मौके से दूरभाष पर इसकी जानकारी दी. अविलंब संवेदक पर कार्रवाई करते हुए ध्वस्त सड़क की मरम्मत करने के लिए कहा है. विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की बहुत जल्द ही सड़क की मरम्मत की जायेगी. ताकि आने वाले समय में यहां के लोगों को परेशानी नहीं हो. इसके अलावे भी कई ऐसे सड़क हैं जो बनने के साथ टूटने लगी है ग्रामीणों ने ऐसे संवेदक पर जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर ग्रामीण में अजय पासवान, प्रदीप पासवान, दशरथ पासवान, दिलीप पासवान, हरिलाल पासवान समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
——————————————-मृतक के घर पहुंचे विधायक, परिजनों को दी सांत्वना
फोटो-11- मृतक के परिजनों को सांत्वना देते विधायक
प्रतिनिधि, बथनाहा
बथनाहा थाना क्षेत्र के दीपौल निवासी बिनोद बहरदार की कर्नाटक में ट्रेन की चपेट में आने से मौत होने की जानकारी पर पहुंचे स्थानीय विधायक विद्यासागर केसरी ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया. बिनोद बहरदार करीब 15 दिन पूर्व मजदूरी को लेकर बेंगलुरु जा रहे थे. रास्ते के इल्यू स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने के कारण उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है