16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाजसेवी के निधन पर विधायक ने जताया शोक

मौत पर लोगों ने किया दुख व्यक्त

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत पहुंसी निवासी राजमहल सिंह का शनिवार की देर रात हृदयाघात से निधन हो गया. मृतक अपने पीछे एक पुत्र, एक पुत्री सहित पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गये. इधर हृदयाघात से मौत की जानकारी मिलते ही रविवार को विधायक सिकटी सह मुख्य सचेतक भाजपा मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को दुःख की घड़ी में धैर्य रखने की बात कही. वहीं मौत की सूचना मिलते ही मृतक के घर लोगों का तांता लगा रहा. वहीं समाजसेवी का आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त करने वालों में पूर्व अनंत कुमार सिंह, विधायक प्रतिनिधि गुरुदेव सिंह, पूर्व उप प्रमुख विजय कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल हैं. ——————————- सिमराहा थाना में निर्माणाधीन भवन का किया निरीक्षण फोटो-3- सिमराहा.सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने रविवार सुबह सिमराहा थाना परिसर में बन रहे भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माणाधीन भवनों का जायजा लिया. थानाध्यक्ष स्वयं कार्य की गुणवत्ता की जानकारी ले रहे थे. वही काम करवा रहे ठेकेदार को निर्माण से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिए. थाना परिसर में पुलिस कार्यालय भवन का काम चल रहा है. प्रशासनिक गाड़ियों की पार्किंग, फायर डिपार्टमेंट के गाड़ी की पार्किंग के साथ रहने वाले चालकों की व्यवस्था के लिए भवन का निर्माण किया जा रहा है. भवनों का निर्माण कार्य जारी है. सिमराहा थाना प्रभारी ने निर्देश भी दिया कि भवन का निर्माण पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए. भवन शीघ्र बने इसे लेकर निर्माण कार्य जारी है. संभवत: अगले वर्ष भवन बनकर तैयार हो जाएंगे. निरीक्षण के दौरान अपर थाना प्रभारी इम्तियाज आलम, मनीष कुमार यादव अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें