विधायक ने किया सड़क का उद्घाटन
एक दर्जन गांवों के लोगों को आवागमन में होगी सहुलियत
-5- फारबिसगंज. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर 01 करोड़ 37 हजार 469 रुपये की लागत से निर्मित हो चुके सड़क का फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने बुधवार को उद्घाटन किया. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 01 करोड़ 37 हजार 469 रुपये की लागत से रंगदहा से हसनपुर तक एक किलोमीटर 100 मीटर तक निर्मित सड़क का विधायक श्री केसरी ने उद्घाटन किया. उक्त सड़क का निर्माण गोमती इंफ्रास्ट्रक्चर ढोलबज्जा के द्वारा किया गया है. इस सड़क के निर्माण हो जाने के बाद रंगदहा मझुआ,बोचाभाग, बेलई, पोठिया, समौल, मधुबनी, खैरखां सहित लगभग एक दर्जन से अधिक गांव के लोगों को आवागमन का सुगम साधन बन गया है. मौके पर दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.
बिजली चोरी करने पर चार पर प्राथमिकी दर्ज
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग जगहों पर चोरी से बिजली जलाने को लेकर बिजली विभाग ने छापेमारी कर कुर्साकांटा थाना में कनीय अभियंता पीएसएस कुर्साकांटा अरविंद कुमार ने चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी के वादी के अनुसार चारों आरोपित चोरी से बिजली का उपभोग करते हुए सरकारी राजस्व को क्षति पहुंचा रहे थे. जिसमें मेहंदीपुर वार्ड संख्या दो निवासी सुशील कुमार साह पिता लक्ष्मी साह, गोसाइपुर वार्ड संख्या 06 निवासी सुमित ततमा पिता सिखचिल्ली ततमा, सोनापुर वार्ड संख्या 06 निवासी मो जलील पिता मोहम्मद मियां व कमलदाहा वार्ड संख्या 03 निवासी मो आरिफ पिता मो छूतहरू के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है