Loading election data...

दो सड़कों का विधायक ने किया उद्घाटन

अब राहगीरों को नहीं होगी परेशानी

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2024 8:12 PM

फोटो:60- सड़क का उदघाटन करते विधायक. फारबिसगंज. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर 03 करोड़ 73 लाख रुपये की लागत से निर्मित दो सड़को का फारबिसगंज विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने सोमवार को उद्घाटन किया. बता दें कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 02 करोड़ 92 लाख 413 रुपये की लागत से डोरिया सोनापुर से मुसहरी टोला तक 3.531 किलोमीटर निर्माण हो चुके सड़क का व उक्त योजना के तहत ही 80 लाख 05 हजार 311 रुपये की लागत से रमई पंचायत में पासवान टोला 16 रोड से ब्राह्मण टोला तक 1100 मीटर निर्मित हो चुकी सड़क का विधायक श्री केसरी ने उद्घाटन अर्थात लोकार्पण किया. इस मौके पर मौजूद स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक श्री केसरी ने कहा कि इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए काफी दिनों से लोग मांग कर रहे थे इस पथ के निर्माण हो जाने से लोगो को आवागमन में आसानी हो रही है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक श्री केसरी के अलावा भाजपा नेता मनोज झा, भाजपा मंडल अध्यक्षों में राजेंद्र झा, सुनील चौरसिया, विपिन मेहता, अमित निराला, संवेदक पवन कुमार सिंह, जदयू प्रदेश सचिव रमेश सिंह, सुधीर सिंह, अजहर आलम, एहरार आलम, मो कैसर, सोनू, मो नजाम, राम झा, बिंदु मिश्रा, विवेकानंद शर्मा, पप्पू झा सहित अन्य गणमान्य ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. ——————– पलासी में जाम से लोग परेशान फोटो:61-जाम में फसी वाहनें पलासी. पलासी प्रखंड मुख्यालय के मुख्य मार्ग व पलासी बाजार के सड़क पर स्थानीय दुकानदारों व फुटकर विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण करने के कारण सड़क पर घंटों जाम लग जाने से लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस दिशा में स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने मौन धारण किये हुए हैं. जाम की समस्याओं को लेकर पलासी हटिया बाजार करने आने जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है. खास कर पलासी मुख्य मार्ग जोकीहाट व टेढ़ागाछ मार्ग के पलासी चौक स्थित दोनों तरफ के दुकानदारों व मुख्य सड़क पर ऑओ व टोटो चालकों द्वारा सड़क पर गाड़ी खड़ी कर ने के कारण कोई भी बड़ी छोटी वाहनों का आवागमन होने पर सड़क पर जाम लग जाता है. जिससे मिनटों का सफर घंटों में तय करना पड़ता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version