12 प्रतिनिधि, फारबिसगंज
फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी ने आंबेडकर आवासीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में भाग लिया. इस मौके पर छात्रों को बेहतर शिक्षा सहित अन्य सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. मौके पर विधायक श्री केसरी ने कहा जिला का आंबेडकर आवासीय विद्यालय में बड़ी संख्या में एससी-एसटी वर्ग के छात्रों के पठन-पाठन की व्यवस्था है. जिसका लाभ क्षेत्र की जनता उठा रही है. उन्होंने कहा इस मौके विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया गया. छात्रों के पठन-पाठन के लिए नये भवनों का निर्णय किया गया है. मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, विद्यालय प्राचार्या व प्रबंधन समिति के सदस्य मौजूद थे.———
तीन वारंटी गिरफ्तार
परवाहा. बौंसी पुलिस ने शनिवार की देर रात्रि थाना क्षेत्र अलग -अलग जगहों पर छापामारी कर तीन वारंटी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार वारंटी में थाना क्षेत्र के उफरैल वार्ड वार्ड संख्या एक निवासी दिलीप यादव ,चंदन यादव व दुर्गापुर वार्ड संख्या 06 निवासी कलानंद ऋषिदेव शामिल हैं. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने गिरफ्तार तीनों वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है