:38-प्रतिनिधि,कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के हरिरा पंचायत के वार्ड संख्या 01 थारू टोला से खजूरबाड़ी तक जाने वाली सड़क का मनरेगा योजना से लगभग 35 लाख की लागत से निर्माण हो रहे पीसीसी ढलाई सड़क का मंगलवार को सिकटी विधायक सह मुख्य सचेतक भाजपा विजय कुमार मंडल, मुखिया जयकृष्ण सिंह, पूर्व उप प्रमुख इंदुभूषण मंडल ने संयुक्त रूप फीता काट कर किया. इस अवसर पर विधायक श्री मंडल ने बताया कि कच्ची सड़क होने के कारण ग्रामीणों को बरसात के मौसम में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. मौके पर पूर्व उप प्रमुख इंदुभूषण मंडल, अधिक लाल पासवान, राजकुमार सिंह ,हरिओम पासवान, अजय मंडल, मो रज्जाक आलम, गजानंद महतो, स्वच्छता पर्यवेक्षक विजय कुमार मंडल, नारायण पांडेय, दीनानाथ महतो, अशोक पासवान, धीरेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, गुलाबचंद सिंह, बिनोद चौधरी, अमोद सिंह, शंकर चौधरी, विक्रम सिंह, बसंत सिंह समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है