मुख्यमंत्री सड़क का विधायक ने किया शिलान्यास
छह माह के अंदर होगा सड़क का निर्माण
फोटो-25- शिलान्यास करते विधायक शाहनवाज आलम. प्रतिनिधि, जोकीहाट जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया पंचायत अंतर्गत बोरिया धोबनिया गांव की मुख्य सड़क करीब दशकों से उपेक्षा का दंश झेल रहा था. बोरिया गांव से धोबनिया चौक तक सड़क काफी बदहाल थी. उक्त सड़क का सोमवार को पूर्व आपदा प्रबंधन मंत्री सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत सड़क का निर्माण 1 करोड़ 18.34 की प्राक्कलित राशि से किया जायेगा. मौके पर जोकीहाट विधायक ने कहा कि सड़क का निर्माण शुरू होने में देरी हुई है. छह माह अंदर सड़क का निर्माण पूर्ण जायेगा. विधायक ने कहा कि यह कार्य साथी कंस्ट्रक्शन के संवेदक रेहान आलम द्वारा किया जायेगा. इस मौके पर रफीक आलम, प्रमुख प्रतिनिधि रब्बानी, शाहबाज आलम, हाशिम अनवर, अब्दुल वदूद, सिमरिया मुखिया प्रतिनिधि अख्तर , व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद आलम, फिरोज आलम, मंजूर आलम, बबलू, शाहबाज आलम, दानिश बसीर ,मतीन आलम , मुस्ताक आदि उपस्थित थे. ————————– मौलाना अबुल कलाम आजाद को बच्चों ने किया याद फोटो-26- कार्यक्रम में स्कूली बच्चे. प्रतिनिधि,फारबिसगंज शहर के बागीचा चौक के समीप अवस्थित एसजी टीचिंग सेंटर के परिसर में सोमवार को निदेशक राशिद जुनैद के अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन कर स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री भारत रत्न मौलाना अबुल कलाम आजाद की जयंती राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.इस मौके पर मौजूद बच्चो के बीच भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मौजूद बच्चों ने मौलाना अबुल कलाम आजाद को याद करते हुए उनके जीवनी पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. मौके पर शिक्षकों में ललन कुमार मंडल,राजकुमार यादव,आयशा अख्तर,करण कुमार साह,अफसाना राही, एसपी सिंह, शमी अहमद,अभिलाषा यादव, रोहित कुमार, डॉ आनंद यादव, रविंद्र कुमार, सुरेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार, विशाल प्रियदर्शी सहित दर्जनों छात्र- छात्राएं मौजूद रहे. —————————————————- टीचर सविता ठाकुर ने किया बिहार का प्रतिनिधत्व फोटो-27- फारबिसगंज. विगत 10 नवंबर को गुड़गांव द्वारा आयोजित इंडिया स्टाइल फैशन विक में स्थानीय उषा सिलाई स्कूल की टीचर सविता ठाकुर ने बिहार का प्रतिनिधत्व उषा इंटटनेशल के लिए किया. इसमें उन्होंने अपने पोशाक पर बिहार की काल सुजनी आर्ट को दर्शाया जिसके लिए उषा सिलाई के प्रतिनिधत्व के मार्गदर्शन में पिछले 25 दिनों से लगातार विभिन्न प्रकार के पोशाक सिलने में अपने छात्राओं के साथ व्यस्त रही. ग्रामीण स्तर से उठकर फैशन के क्षेत्र में विभिन्न आयामों को पार करते हुए महत्वपूर्ण सफलताओं को अर्जित करने के बाद इंडियन स्टाइल फैशन वीक में भाग लेना उनकी कठोर परिश्रम व उषा सिलाई स्कूल को सफलताओं को दर्शाती है बिहार के युवा जो फैशन इंडस्ट्री में अपना भविष्य तलाशते है उनके लिए प्रेरणा की स्त्रोत है उषा सिलाई स्कूल फारबिसगंज की टीचर सविता ठाकुर.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है