केएन डिग्री कॉलेज में विधायक ने किया भूमिपूजन

21 कमरों का होगा निर्माण

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 7:43 PM

7- प्रतिनिधि, कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत कमलदाहा के केएन डिग्री कॉलेज बखरी में डेढ़ करोड़ की लागत से बन रहे 21 कमरे के कला भवन का शनिवार को पूर्व प्राचार्य प्रो गोलोक नाथ झा के सानिध्य में मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन किया. इस मौके पर विधायक विजय कुमार मंडल ने बताया कि निजी कोष से डेढ़ करोड़ की लागत से केएन डिग्री कॉलेज बखरी में 21 कमरों का कला भवन का निर्माण कार्य शुरू कराया जा रहा है. डिग्री कॉलेज की स्थापना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब परिवार के छात्र भी अब डिग्री तक की पढ़ाई कर सकने में सक्षम हो पा रहे हैं. वहीं केएन डिग्री कॉलेज बखरी के प्राचार्य सह संस्थापक प्रो त्रिलोक नाथ झा ने बताया कि बन रहे 21 कमरों का कला भवन में से पहला कमरे का नामकरण सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल के दिवंगत पिता नंदकेशर मंडल के नाम से किया जायेगा. मौके पर बीडीओ नेहा कुमारी, बीपीआरओ अमित कुमार मिश्र, अभियंता राजीव कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता नारायण झा, जटाधर झा, जिप प्रतिनिधि अजीत झा, प्रो मिथिलेश झा, प्रो पप्पू यादव, प्रधान लिपिक मनोज मेहता, प्रो रूपेश कुमार, प्रो अनिल झा, हर्षित झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version